मोदी व मांझी के समक्ष पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

पुलिस कप्तान के तबादले की हो रही थी मांग नरसंहार में आजाद हिन्द फौज के शामिल होने का आरोप मधुबन : सिरहा नरसंहार का जायजा लेने पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पूर्व डिप्टी सीएम शुशील कुमार मोदी, सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के समक्ष ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान जीतेन्द्र राणा, डीएसपी विजय कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:16 AM

पुलिस कप्तान के तबादले की हो रही थी मांग

नरसंहार में आजाद हिन्द फौज के शामिल होने का आरोप
मधुबन : सिरहा नरसंहार का जायजा लेने पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पूर्व डिप्टी सीएम शुशील कुमार मोदी, सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के समक्ष ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान जीतेन्द्र राणा, डीएसपी विजय कुमार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी व हाय-हाय के नारे भी लगाये.
लोगों का आरोप था कि पुलिस के अधिकारी नेताओं के इसारे पर काम करते है. लोगो में पुलिसिया कार्यशैली को लेकर काफी गुस्सा था. लोग इन पुलिस अधिकारियों के तबादले की मांग कर रहे थे. इस दौरान कुछ राजनेताओं के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी.अपराधियों के फायरिंग में अपने पिता भीखारी सहनी, मां चंपा देवी व भतीजा मंटू की हत्या व ग्रामीण सह वार्ड सदस्य राजकिशोर प्रसाद की निर्मम हत्या के लिये रमेश सहनी ने पुलिस कप्तान को जिम्मेवार बताया.
कहा कि हमारे पिता को जब तक कोर्ट से सजा नहीं हुई तो एसपी साहब ने कैसे नक्सली घोषित कर दिया.हमारे परिवार का कोई अापराधिक इतिहास नहीं है. घटना एक साजिश के तहत हुई है. रमेश ने कहा कि उसके पिता भिखारी सहनी माधोलाल सहनी के उपर हुई गोली कांड में गवाह थे. इसलिये उनकी हत्या हुई. घटना में शामिल अपराधियों ने आजाद हिन्द फौज जिंदाबाद के भी नारे लगाये थे. पुलिस पूरे मामले की लीपापोती की करती है.रमेश ने पुलिस कप्तान को हटाने की भी मांग की.

Next Article

Exit mobile version