चंपारण को अशांत करने की हो रही साजिश

भिखारी सहनी के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने, प्रति व्यक्ति 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग सरकार से की पकड़ीदयाल सहित जिले की अन्य घटनाओं की उच्चस्तरीय एजेंसी से जांच हो बिहार में बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति मोतिहारी : बापू की सत्य-अहिंसा की धरती चंपारण में लूट, रंगदारी व हत्या जैसी वारदात गणतंत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:19 AM

भिखारी सहनी के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने, प्रति व्यक्ति 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग सरकार से की

पकड़ीदयाल सहित जिले की अन्य घटनाओं की उच्चस्तरीय एजेंसी से जांच हो
बिहार में बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति
मोतिहारी : बापू की सत्य-अहिंसा की धरती चंपारण में लूट, रंगदारी व हत्या जैसी वारदात गणतंत्र के लिए कलंक है. जिस चंपारण से महात्मा गांधी ने अमन व चैन का संदेश देश को दिया. आज वही धरती अपराधियों के तांडव से अशांत है. ये बाते पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने कही. वे रविवार को जिला परिषद में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. कहा कि पकड़ीदयाल सिरहा की घटना कुछ राजनीतिज्ञों की सोची समझी साजिश है. उन्होंने सिरहा गोली कांड में मारे जाने वाले भिखारी सहनी के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने एवं सुरक्षा के लिहाज से परिवार वाले को आर्म्स का लाइसेंस एवं प्रति व्यक्ति दस-दस लाख मुआवजा देने की मांग सरकार से किया है.
वही नगर थाना कांड संख्या 106/2016 घटना की चर्चा करते कहा कि मामले में अनुसूचित-जनजाति की सुसंगत धारा नहीं लगाया पुलिस ने लापरवाही बरती है. जबकि इस मामले में पीडित परिजन को अबतक मुआवजा भी नहीं मिलना प्रशासनिक उदासीनता है. उन्होंने पकड़ीदयाल सहित जिले में हुयी अन्य घटनाओं की उच्चस्तरीय एजेंसी से जांच कराने की मांग किया. कहा कि बिहार बाढ़ व सूखा की स्थिति से बदहाल है. यहां भी फसल सूख रहे है. जबकि सरकारी स्तर पर सूख रहे फसलों को बचाने के लिए राहत योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पटना पहुंच कर मुख्य सचिव को सूखा की स्थिति से पत्र लिख कर अवगत करायेंगे, वही डीजल सब्सिडी अविलंब वितरण कराने की मांग के साथ जिम्मेवारी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग करेंगे. किसानों की हाल को देखते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो चंपारण से किसानों की हक के लिए सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत होगी. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, राणा रणधीर सिंह, सच्चिन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय नेता अब्दुल रहमान, एमएलसी बबलू गुप्ता,मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
जरूरत पड़ी, तो शुरू करेंगे सत्याग्रह

Next Article

Exit mobile version