पोखर में गिराया जा रहा नाले का पानी

रोष. शहर के वार्ड 13 के लोगों ने की बैठक धर्मसमाज मठिया क्षेत्र के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी तालाब घाट पर होती है छठ पूजा मोतिहारी : धर्मसमाज मठिया क्षेत्र की लोगों की बैठक धर्मसमाज चौक दुर्गा मंदिर में हुई. इसमें वार्ड नंबर 13 के मठिया रोड का निर्माण हुआ लेकिन नाला का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 4:52 AM

रोष. शहर के वार्ड 13 के लोगों ने की बैठक

धर्मसमाज मठिया क्षेत्र के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
तालाब घाट पर होती है छठ पूजा
मोतिहारी : धर्मसमाज मठिया क्षेत्र की लोगों की बैठक धर्मसमाज चौक दुर्गा मंदिर में हुई. इसमें वार्ड नंबर 13 के मठिया रोड का निर्माण हुआ लेकिन नाला का निर्माण नहीं हुआ और नाला के पानी को धर्मसमाज पोखरा के तट को काट कर गिरा दिया गया है. इसके कारण पूरा पोखरा नाला में तब्दील हो गया है. विदित हो कि उस पोखरा के बगल में मंदिर है एवं श्रद्धालु पोखरा के पानी का उपयोग पूजा-पाठ में करते रहे हैं.
साथ ही वह पोखरा नगर के एक प्रसिद्ध छठ घाट है, जहां मठिया, धर्मसमाज, बनियापट्टी, ठाकुरबाड़ी, अमलापट्टी, जगदम्बा नगर आदि के छठव्रती बड़ी संख्या में वहां छठ पूजा करते है. लेकिन अगर अविलंब नाला का निर्माण एवं पोखरा की सफाई नहीं हुई तो इस बार छठ पर्व में काफी दिक्कत होगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह के अंदर नाला का निर्माण एवं पोखरा के पानी की सफाई नहीं की गयी तो नाला को जाम कर आंदोलन किया जायेगा,
ताकि प्रशासन की उदासीनता दूर हो. बैठक में रूमित कुमार, अजय कुमार, कमल किशोर सिंह, रविशंकर प्रसाद, गुड्डू श्रीवास्तव, कन्हैया श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, अभिषेक राज, राजा श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, पवन कुमार, सचिन कुमार सुमन, राजीव कुमार, मनीष कुमार, आशीष कुमार, विपिन कुमार, तन्वी, संजय तिवारी, अमित कुमार, केदार प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version