कालाबाजारी की सूचना पर पांच ट्रक खाद्यान्न जब्त
अरेराज : कालाबाजारी करने की सूचना पर एसडीओ विजय कुमार पांडेय द्वारा एस एफ सी की राशन लदी पांच ट्रकों को जब्त कर सत्यापन कराया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात्रि एसडीओ पांडेय को सूचना मिली की हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानीकपुर चौक के पास ट्रक को खड़ा कर राशन की गड़बड़ी […]
अरेराज : कालाबाजारी करने की सूचना पर एसडीओ विजय कुमार पांडेय द्वारा एस एफ सी की राशन लदी पांच ट्रकों को जब्त कर सत्यापन कराया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात्रि एसडीओ पांडेय को सूचना मिली की हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानीकपुर चौक के पास ट्रक को खड़ा कर राशन की गड़बड़ी की जा रही है. जिस पर एसडीओ पांडेय द्वारा हरसिद्धि थाना सहित एमओ को निर्देश देकर पांचों ट्रक को जब्त किया गया.
जिसमें अरेराज एसएफसी गोदाम की चार व पहाड़पुर एसएफसी गोदाम की एक ट्रक राशन लोड था. जिसकी वजन कराने व सत्यापन कराने का निर्देश सीओ सह एमओ रघुनाथ तिवारी को दिया गया. सत्यापन में कुछ क्विंटल राशन कम होने की बात प्रकाश में आया है. वही जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी.