सिरहा सामूहिक हत्याकांड का आरोपित सुमन सिंह गिरफ्तार

मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहा कटास टोला में चार लोगों की सामूहिक हत्या का आरोपित सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह अकौना गांव का रहनेवाला है. एसआइटी टीम ने उसे अकौना से गिरफ्तार किया है. पकड़ीदयाल थाना में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मामले में सुमन सिंह सहित 12 लोगों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:27 AM

मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहा कटास टोला में चार लोगों की सामूहिक हत्या का आरोपित सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह अकौना गांव का रहनेवाला है. एसआइटी टीम ने उसे अकौना से गिरफ्तार किया है. पकड़ीदयाल थाना में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मामले में सुमन सिंह सहित 12 लोगों पर पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर बैद्यनाथ चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, सामूहिक हत्याकांड में मारे गये भिखारी सहनी के पुत्र रमेश सहनी के बयान पर सिर्फ छह लोगों को नामजद व सात अज्ञात को आरोपित किया गया है.

सिरहा की घटना में रमेश से पहले पुलिस ने राकेश सिंह, टुन्ना सिंह, राजू सिंह राठौर, सुमन सिंह, हेमंत सिंह, अभिषेक सिंह, विक्की कुमार, विजय सिंह, कुंदन सिंह, अनिकेत सिंह, अभिषेक कुमार व गोलू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर चुकी थी. रमेश व पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी के सात अभियुक्त अब तक पकड़े जा चुके हैं. जबकि, छापेमारी के दौरान राजेपुर के मनियारपुर से सोमवार की रात रवींद्र सिंह को एक देसी राइफल व कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सुमन की निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
26 अगस्त की रात बाइक सवार अपराधियों ने सिरहा में भिखारी सहनी के कैंपस में घुसकर भिखारी सहनी, उसकी पत्नी चंपा देवी, पोता मंटू कुमार व वार्ड सदस्य राजकिशोर प्रसाद को एके-47 से गोली मार मौत के घाट उतार दिया गया था.
पकड़ीदयाल थाना के अकौना गांव
का रहनेवाला है सुमन
एसआइटी टीम ने अकौना गांव में छापेमारी कर किया गिरफ्तार
पुलिस की ओर से बनाये गये 12 नामजद में सुमन भी है आरोपित
गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर छापेमारी शुरू
मामले में अब तक आठ आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

Next Article

Exit mobile version