वाहन मालिकों पर है 16 लाख बकाया

मोतिहारीः टैक्स वसूली को लेकर परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी है. वसूली के लिए बड़े बकायेदारों को चिह्न्ति कर उनकी सूची बनायी गयी है. विभाग बकाया टैक्स वसूली को लेकर फिलहाल वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया है. नोटिस के बाद भी वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2014 4:48 AM

मोतिहारीः टैक्स वसूली को लेकर परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी है. वसूली के लिए बड़े बकायेदारों को चिह्न्ति कर उनकी सूची बनायी गयी है. विभाग बकाया टैक्स वसूली को लेकर फिलहाल वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया है. नोटिस के बाद भी वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने की कार्रवाई होगी.यहां बता दें कि विभाग ने 26 बड़े बकायेदारों की सूची बनायी है. जिन पर 16 लाख 26 हजार 635 रुपये का टैक्स बकाया है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों को नोटिस दी गयी है. वही अन्य बड़े बकायेदारों को भी चिह्न्ति किया जा रहा है. उन्हें नोटिस दी जायेगी. नोटिस के बाद भी वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करते है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.

कपिलेश्वर मंडल

जिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्वी चंम्पारण

Next Article

Exit mobile version