अपराध. शहर के मीना बाजार नगरपालिका गली में कर रहा था ठगी
Advertisement
नोट डबलर बदमाश गिरफ्तार
अपराध. शहर के मीना बाजार नगरपालिका गली में कर रहा था ठगी मोतिहारी : शहर के मीना बाजार नगर पालिका गली से नोट डबलर गिरोह का एक बदमाश पकड़ा गया. उसके पास से एक बाइक व दो मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाश विक्रम सिंह उर्फ विक्की चकिया थाना के बरमदिया गांव का रहने वाला […]
मोतिहारी : शहर के मीना बाजार नगर पालिका गली से नोट डबलर गिरोह का एक बदमाश पकड़ा गया. उसके पास से एक बाइक व दो मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाश विक्रम सिंह उर्फ विक्की चकिया थाना के बरमदिया गांव का रहने वाला है. उसका एक साथी चकिया मथुरापुर का चंदन रमेश चकमा देकर नोट के साइज का कागज का बंडल लेकर भाग निकला. बताया जाता है कि दोनों बदमाश मुफस्सिल थाना के हरकैना निवासी अंचल मुखिया को कागज का बंडल थमा कर 20 हजार रुपये ठगने की कोशिश कर रहे थे.
उसके द्वारा इंकार करने पर दोनों बदमाश पीछा करते हुए नगर पालिका गली में पहुंचे, उसके बाद उससे जबरन 20 हजार कैश छीनने लगे. शोरगुल पर किसी ने नाका एक प्रभारी धर्मजीत महतो को सूचना दी. नाका प्रभारी ने दलबल के साथ पहुंच बदमाश को धर दबोचा. पुलिस ने बदमाश से पूछताछ की तो परत दर परत ठगी के कई मामलों का खुलासा होते चला गया. नाका प्रभारी ने बताया कि अंचल मुखिया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, अंचल मुखिया बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालने पहुंचे थे. 20 हजार कैश निकाल बैंक से बाहर निकले तो सीढ़ी पर खड़े दोनों बदमाशों ने उसको टारगेट पर ले लिया. कहा कि मेरे पास डेढ़ लाख कैश है. आप उसको रख लीजिए और 20 हजार रुपये हमलोगों को दे दीजिए. कुंआरी देवी चौक के पास डेढ़ लाख में आधा-आधा बांट लेंगे. दोनों बदमाशों की चापलूसी को अंचल मुखिया ने भांप लिया. इंकार करते हुए आगे निकल गया. दोनों बदमाश उसके पीछ लग गये. नगर पालिका गली में अकेला पाकर उससे 20 हजार रुपये छीनने लगे.
बरामद बाइक चोरी की हो रही प्रतित: बदमाश की जब्त हीरो बाइक चोरी की प्रतित हो रही है. बाइक का ओरिजनल कागजात उसके पास से बरामद हुआ है, लेकिन बाइक का रजिस्ट्रेशन किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर है. नाका प्रभारी ने बताया कि बाइक के कागजात का सत्यापन किया जा रहा है.
मोबाइल का निकाला जायेगा कॉल डिटेल: बदमाश विक्रम सिंह के पास से बरामद दोनों मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जायेगा. कॉल डिटेल से उसके गिरोह में शामिल बदमाशों की पहचान की जायेगी. मोबाइल के फोनबुक में दर्जनों संदिग्ध नंबर लोड है. उन नंबरों का डिटेल निकाल उनके नाम व पते का सत्यापन किया जायेगा.
एक बाइक व दो मोबाइल जब्त
नाका नंबर एक में पुलिस गिरफ्त में नोट डबलर ़
हरकैना के एक व्यक्ति को कागज का बंडल थमा ठग रहा था 20 हजार
इनकार करने पर बैंक से पीछे लगा, नप गली में कैश छीनने की कोशिश
पुलिस ने पहुंच कर एक को दबोचा, कागज का बंडल लेकर दूसरा फरार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement