विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा का धरना छह को

रक्सौल : विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी द्वारा छह सितम्बर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष जन प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी अंचल सचिव राजेश शुक्ला ने दी. बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है. सरकारें आम लोगों को ठगने का काम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:32 AM

रक्सौल : विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी द्वारा छह सितम्बर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष जन प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी अंचल सचिव राजेश शुक्ला ने दी. बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है.

सरकारें आम लोगों को ठगने का काम कर रही है. पार्टी अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर छह सितम्बर को जन प्रदर्शन करने जा रही है. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों व चम्पापुर पंचायत के मनरेगा के मजदूरों के द्वारा अपनी मजदूरी की बकाया राशि मांगने पर मजदूरों पर झुठा मुकदमा दायर कर जेल भेजने व अज्ञात दो सौ से अधिक मजदूरों पर पुलिस के दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ आवाज उठाया जायेगा. इसमें विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी, जिला सचिव डॉ. रामबचन तिवारी
, वरीय अधिवक्ता डॉ. शम्भू शरण सिंह, विजय शंकर सिंह, डॉ. राधा मोहन सिंह, डॉ. कृष्णा सिंह आदि भाग लेंगे. उन्होंने आगे बताया कि पूरे प्रखंड को सूखा ग्रस्त घोषित करने, 22 घंटे बिजली की आपूर्ति करने, गलत तरीके से चंपापुर प्रकरण में पीओ के द्वारा दर्ज करायी प्राथमिकी वापस लेने, किसानों की फसल बीमा की राशि का अविलंब भुगतान करने, जनवितरण दुकानदारों के द्वारा राशन व केराेसिन सही ढंग से वितरित करने, चौदहवें वित्त की राशि से किये गये कार्यों को सार्वजनिक किया जाये तथा जिन पंचायतों में घोटाला हुआ है वहां दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाय आदि मांगें शामिल हैं.
रक्सौल : शहर के गांधी नगर में गुरूवार को भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के सदस्यों की बैठक पार्टी के वरीय नेता रामाकान्त आजाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री आजाद ने कहा कि शुक्रवार की हड़ताल में एकजुटता का परिचय देते हुए प्रखंड के सभी दुकानों व वाहनों को खुलने व चलने पर रोक लगायी जायेगी.
वहीं महिला समाज की जिला संयोजिका अनिला तिवारी ने कहा कि सरकार ने जो चुनाव में वादा किया उससे वादा खिलाफी कर रही है. जिसकी विरोध में हड़ताल को सफल बनाने में एक जुटता दिखाने का संकल्प लिया गया. मौके पर सचिव मो. हजरत, मीरा देवी, नेजाबुननेशा, राधिका देवी, ईमारती देवी, रामजी दास, रवि कुमार, अशोक कुमार, कौश्लया देवी, दिव्या कुमारी, सुमन पाठक, ज्वाला देवी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version