बाइक के साथ झपटमार गिरोह का सदस्य पकड़ाया

चिरैया : थाना क्षेत्र के चिरैया दुर्गा मंदिर चौक के पास से गुरूवार को हार्डवेयर व्यवसायी के गला से रूपये निकालते हुए झपटमार गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोर शिकारगंज थाना क्षेत्र का परेयी गांव निवासी कपील देव गुप्ता का पुत्र राजू गुप्ता उर्फ सुधीर गुप्ता है. पुलिस ने उजले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:34 AM

चिरैया : थाना क्षेत्र के चिरैया दुर्गा मंदिर चौक के पास से गुरूवार को हार्डवेयर व्यवसायी के गला से रूपये निकालते हुए झपटमार गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोर शिकारगंज थाना क्षेत्र का परेयी गांव निवासी कपील देव गुप्ता का पुत्र राजू गुप्ता उर्फ सुधीर गुप्ता है.

पुलिस ने उजले कलर की अपाची बाइक संख्या बी आर 05 पी 6343 सहित 14 हजार रूपया एवं एक मोबाइल जब्त की है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शंभु साह हार्ड वेयर के दुकान में चापाकल का पाइप खरिदने के बहाने झपटमार गिरोह के दो सदस्य पहुंचे जिसमें से एक चपाकल का पाइप कटवाने लगा जब कि दूसरा गला में रखा 22 हजार रूपये व एक मोबाइल उड़ा कर पाइप बाद में ले जाने का बहाना बना कर भाग निकला.

कुछ देर के बाद व्यवसाीय अपना गला देखा तिो रूपेय गायब थे. जिसकी सूचना उसने थाना को दी. इस पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने झपटमार गिरोह के सदस्यों का पीछा करते हुए मोतिहारी छतौनी स्थित पायल सिनेमा हॉल के पास से एक को गिरफ्तार किया, जबकी दूसरा अवसाद नामक झपटमार भागने में सफल रहा.

हार्डवेयर व्यवसायी के गला से निकाले थे रुपये
पुलिस ने पीछा कर मोतिहारी से पकड़ा

Next Article

Exit mobile version