15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजाद हिंद फौज के 17 अपराधियों पर आरोप गठित

मोतिहारी : रंगदारी की दो घटनाओं में प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज के 17 अपराधियों पर आरोप गठित किया गया है. इनमें से कुछ जेल में हैं, जबकि कुछ अपराधी पुलिस पकड़ की से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस का प्रयास जारी है. मधुबन-फेनहार मुख्य पथ का सड़क निर्माण कर रही ऋषि बिल्डर […]

मोतिहारी : रंगदारी की दो घटनाओं में प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज के 17 अपराधियों पर आरोप गठित किया गया है. इनमें से कुछ जेल में हैं, जबकि कुछ अपराधी पुलिस पकड़ की से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस का प्रयास जारी है. मधुबन-फेनहार मुख्य पथ का सड़क निर्माण कर रही ऋषि बिल्डर से 20 लाख व मनकरवा पंचायत के मुखिया हरिनंदन सहनी से पांच लाख की रंगदारी के मामले में यह कार्रवाई की गयी है.

एसपी जितेंद्र राणा ने अपनी सुपरविजन रिपोर्ट में रंगदारी की दोनों घटनाओं में इन अपराधियों पर आरोप सत्य पाया है. पुलिस जांच यह बात सामने आयी है कि रंगदारी की मांग फर्जी कागजात पर सिमकार्ड निकाल कर की गयी थी. मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट से पिछले महीने पकड़ा गया संगठन का सक्रिय अपराधी बबलू
आजाद हिंद फौज
ने अपने बयान में इस बात का खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया है कि ऋषि बिल्डर व मुखिया से रंगदारी मांगने का प्लान मुजफ्फरपुर के अहियारपुर गायत्री नगर मंदिर बैंक कॉलोनी स्थितअमरेंद्र सिंह के घर पर बना था.
ऋषि बिल्डर से पांच व मुखिया से दो लाख वसूला
आजाद हिंद फौज ने ऋषि बिल्डर से पांच लाख व मनकरवा पंचायत के मुखिया से दो लाख की रंगदारी वसूली है. ऋषि बिल्डर से वसूले गये पांच लाख की रंगदारी में बबलू को एक लाख हिस्सा मिला था. वहीं, मुखिया से दो लाख की वसूली गयी रंगदारी में बबलू को 25 हजार रुपये मिले थे. बबलू ने पुलिस के समक्ष यह बात स्वीकार की है.
इनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
जिनके खिलाफ आरोप सत्य पाया गया है, उनमें संगठन का संस्थापक नितेश सिंह, चंपारण चीफ मनोज सिंह, श्रीनारायण सिंह सहित राहुल सिंह, सुधीर सिंह, सन्नी सिंह, भरत भूषण, दीपू सिंह, रीता सिंह, रमेश सिंह, मुनचुन सिंह, मोहन पंडित, मुन्ना सिंह, छोटू सिंह, बबलू सिंह व अरविंद सिंह सहित अन्य शामिल हैं.
जेल में हैं संगठन के यह बदमाश
आजाद हिंद फौज के मनोज सिंह, राहुुल सिंह, सन्नी सिंह, भरत भूषण, रंजन सिंह, अमित सिंह, रमेश सिंह, मुनचुन सिंह, बबलू सिंह, मोहन पंडित व श्रीनारायण सिंह मोतिहारी व शिवहर जेल में बंद हैं. इनके खिलाफ रंगदारी की दोनों घटनाओं में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हो चुका बै. वहीं, अन्य अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
कोट–
रंगदारी की दोनों घटनाओं की जांच में सभी अपराधियों का नाम आया है. पड़ताल में पता चला है कि जिस नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी, उस नंबर पर सभी आरोपितों ने लगातार लंबी बातचीत की है. बबलू ने भी उनके नाम का खुलासा किया है. सभी पर आरोप सत्य पाया गया है. इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है.
जितेंद्र राणा, एसपी, पूर्वी चंपारण
रंगदारी की दो घटनाओं में पुलिस ने की कार्रवाई
मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार बबलू ने भी उगले थे कई राज
एसपी के सुपरविजन में सभी अपराधी पाये गये दोषी
पूर्वी चंपारण व शिवहर के रहने वाले हैं सभी बदमाश
कुछ सलाखों के अंदर तो कुछ पुलिस पकड़े से बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें