एमएलसी पर नप सफाइकर्मी ने लगाया मारपीट का आरोप

मोतिहारी : विधान पार्षद सतीश कुमार पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगा है. नगर परिसद के सफाई कर्मी अम्बीका पासवान ने विधान पार्षद पर मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि शनिवार की सुबह विधान पार्षद के आवास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 6:01 AM

मोतिहारी : विधान पार्षद सतीश कुमार पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगा है. नगर परिसद के सफाई कर्मी अम्बीका पासवान ने विधान पार्षद पर मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में आवेदन दिया है.

उसने पुलिस को बताया है कि शनिवार की सुबह विधान पार्षद के आवास के सामने सफाई कर रहा था. इस दौरान विधान पार्षद अचानक उग्र हो गये. जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करने लगे. नपकर्मी चंदेश्वर ठाकुर ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ गया. उन्होंने ट्रैक्टर से ड्राइवर को उतार घर में बंद कर बेरहमी से पीटा. इधर विधान पार्षद सतीश कुमार ने सफाई कर्मी के साथ मारपीट व जाति सूचक गाली देने की घटना से इंकार किया.
कहा कि मोहल्ले में सड़क पर नाले का कीचड़ था. उसे हटाने के लिए मुहल्लेवासी कह रहे थे. मुझे 11 बजे से बैठक में जाना था. घर से निकला व बैठक में चला गया. अगर मुझ पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लग रहा है तो वह कुछ लोगों की साजिश हो सकती है. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि नप सफाईकर्मी द्वारा विधान पार्षद पर लगाये गये आरोप की जांच की जायेगी.
नगर थाना में एमएलसी पर कार्रवाई के लिए आवेदन
एमएलसी ने कहा, कुछ विरोधी कर रहे हैं साजिश
आरोप को बताया निराधार, उस समय बैठक में थे

Next Article

Exit mobile version