बैठक कर प्रेरक संघ ने की आंदोलन की घोषणा

25 दिनांे में नहीं पूरी हो सकी जांच, 10 िदनों का दिया अल्टीमेटम मोतिहारी : नरसिंह बाबा मठ प्रांगण में जिला प्रेरक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि नौ अगस्त को जिला प्रेरक संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया था, जिसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 6:50 AM

25 दिनांे में नहीं पूरी हो सकी जांच, 10 िदनों का दिया अल्टीमेटम

मोतिहारी : नरसिंह बाबा मठ प्रांगण में जिला प्रेरक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि नौ अगस्त को जिला प्रेरक संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया था, जिसको लेकर पूर्व विधायक पवन जायसवाल एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता द्वारा जिला परिषद स्थित कार्यालय में वार्त्ता किया गया और संघ के सभी मांगों को लिखित रूप से मान लिया गया.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 322 दिनांक नौ अगस्त को कार्यालय द्वारा संघ को पत्र दिया गया कि जांच कमेटी में डीपीओ लेखा मुख्य समन्वयक साक्षरता, बीईओ बंजरिया को जांच 11 अगस्त को करने के लिए दिया गया. जांच कमेटी ओनम सिंह को बचाने की नियत से जांच 25 दिनांे में नहीं की गयी. अगर 10 दिनों के अंदर सभी भुगतान एवं जांच पूरी नहीं किया गया तो प्रेरक संघ का विशाल आंदोलन शुरू होगा.

मौके पर जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ठाकुर, जिला सचिव बलिराम प्रसाद यादव, संगठन सचिव राकेश कुमार रौशन, मीडिया प्रभारी कन्कचंद्र प्रसाद, प्रवक्ता दिनेश प्रसाद, विधि सलाहकार मोहनलाल प्रसाद, विजय कुमार कुशवाहा, गणेश प्रसाद, विनोद कुमार, नवीन कुमार सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version