फिर टूटी रेल पटरी, कॉशन पर हुआ परिचालन

मोतिहारीः अधिक ठंड के कारण शुक्रवार की रात सेमरा-सुगौली स्टेशन के बीच 180/7-5 किलो मीटर पर रेल पटरी टूट गयी और टूटे रेल पटरियों पर होकर मालगाड़ियों एवं सवारी ट्रेनों का परिचालन जारी रहा. ट्रैक निरीक्षण में शनिवार की सुबह जब मामला सामने आया तो इंजीनियरिंग विभाग में हड़कंप मच गयी. आनन फानन में विभागीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 4:04 AM

मोतिहारीः अधिक ठंड के कारण शुक्रवार की रात सेमरा-सुगौली स्टेशन के बीच 180/7-5 किलो मीटर पर रेल पटरी टूट गयी और टूटे रेल पटरियों पर होकर मालगाड़ियों एवं सवारी ट्रेनों का परिचालन जारी रहा.

ट्रैक निरीक्षण में शनिवार की सुबह जब मामला सामने आया तो इंजीनियरिंग विभाग में हड़कंप मच गयी. आनन फानन में विभागीय कर्मियां को मौके पर भेज टूटी रेल पटरियों का मरम्मत कार्य शुरू कराया गया. इसकी पुष्टि करते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर जीव पासवान ने बताया कि ट्रैक निरीक्षण में रेल पटरी टूटने की जानकारी मिली. इस बीच शनिवार को पूरे दिन रेल खंड पर गाड़ियों का परिचालन कॉशन पर हुआ.

55211 का सुगौली तक हुआ परिचालन

मुजफ्फरपुर से रक्सौल जाने वाली 55211 सवारी गाड़ी का परिचालन शनिवार को सुगौली स्टेशन तक ही हुआ. वही सुगौली से उक्त ट्रेन 55211 बनकर मुजफफरपुर वापस हुई.जानकारी देते हुए एएसएम खुर्शीद एकबाल ने बताया कि रेल खंड पर मरम्मत कार्य को लेकर डाउन मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन भी घंटों विलंब से मोतिहारी पहुंची.

Next Article

Exit mobile version