एमएस कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

मोतिहारी : मुंशी सिंह महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्त्ता केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह थे. विशिष्ट अतिथि नगर विधायक प्रमोद कुमार, कल्याणपुर विधायक सचिंद्र सिंह एवं युवा नेता डाॅ लालबाबू प्रसाद थे. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ हरिनारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 4:50 AM

मोतिहारी : मुंशी सिंह महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्त्ता केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह थे. विशिष्ट अतिथि नगर विधायक प्रमोद कुमार, कल्याणपुर विधायक सचिंद्र सिंह एवं युवा नेता डाॅ लालबाबू प्रसाद थे.

कॉलेज के प्राचार्य डाॅ हरिनारायण ठाकुर ने स्वागत क्रम में केंद्रीय मंत्री को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षकों का स्थान समाज में सर्वोच्च है. आज देश का जो चतुर्दिक विकास हो रहा है उसके मूल में शिक्षकों द्वारा प्रदत्त ज्ञान की महत्ती भूमिका है. उन्होंने कहा कि आज भारत वर्ष हथियारों का निर्यातक देश बन गया है तो यह भी ज्ञान की ही उपलब्धि है.

ज्ञानदाता शिक्षकों की वजह से ही ऐसा संभव हो सका है. प्राचार्य डाॅ हरिनारायण ठाकुर ने कहा कि शिक्षण माहौल पैदा करना, नैक मूल्यांकन हेतु कॉलेज को तैयार करना, छात्रों की समस्याओं का समाधान करना और कैंपस में रचनात्मक माहौल का निर्माण करना मेरी प्राथमिकताएं है. इस मौके पर सभी प्राध्यापकों को प्राचार्य द्वारा उपहार प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन डाॅ अरूण कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ एकबाल हुसैन ने किया.

वहीं 1/25 कंपनी के कैडेटों ने भी एनसीसी उपवन में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया. प्राचार्य डॉ हरिनारायण ठाकुर, कैप्टन अरूण कुमार, डाॅ शकील अहमद, डाॅ मृगेंद्र कुमार तथा डाॅ भृगेंद्र कुमार को उपहार देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आप कैडेट कॉलेज की शान है. प्रत्येक कार्यक्रम में आपकी सहभागिता होती है. मैं कैडेटों को हर संभव सुविधाएं प्रदान करूंगा. कैडेटों में शकील अहमद, मृगेंद्र कुमार, मनोरंजन सिंह आदि ने भी संबोधित किया.

मोतिहारी : टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के राज्यस्तरीय आह्वान पर जिला ईकाई द्वारा सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा दिये जा रहे झूठे सम्मान के विरुद्ध धिक्कार दिवस मनाया गया. धिक्कार दिवस मनाते हुए गांधी संग्रहालय के गेट पर शिक्षकों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह ने किया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों को अपमानित कर रही है.
अंगूठा छाप लोगों के जरिये विद्यालयों का निरीक्षण करवा रही है. शिक्षकों को पैसे देने के बजाये सेवा शर्त्त के देने के बजाये सरकार झूठा सम्मान देेकर लोगों को दिखाना चाहती है कि हम शिक्षकों के कितने बड़े हितैषी हैं. अगर सरकार सचमुच शिक्षकों की हितैषी हैं तो शिक्षकों का जो अधिकार है, सम्मान है उसे वापस करें. धरना में उपाध्यक्ष रूमित कुमार, सचिव सैदुल्लाह अंसारी, सुधाकर पाण्डेय,
महासचिव ओमप्रकाश सिंह, रोहण पाण्डेय, मणिभूषण यादव, तरूण कुमार पासवान, चेतन आनंद, रीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, नमिता किरण, अनुप कुमार ठाकुर, अफजल नसीम, नौशाद आलम, दिनेश कुमार हारून रशीद, देव कुमार यादव, अमीत कुमार कुशवाहा, जमाल हुसैन, शिवशंकर गिरि, प्रमोद कुमार पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version