एमएस कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
मोतिहारी : मुंशी सिंह महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्त्ता केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह थे. विशिष्ट अतिथि नगर विधायक प्रमोद कुमार, कल्याणपुर विधायक सचिंद्र सिंह एवं युवा नेता डाॅ लालबाबू प्रसाद थे. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ हरिनारायण […]
मोतिहारी : मुंशी सिंह महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्त्ता केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह थे. विशिष्ट अतिथि नगर विधायक प्रमोद कुमार, कल्याणपुर विधायक सचिंद्र सिंह एवं युवा नेता डाॅ लालबाबू प्रसाद थे.
कॉलेज के प्राचार्य डाॅ हरिनारायण ठाकुर ने स्वागत क्रम में केंद्रीय मंत्री को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षकों का स्थान समाज में सर्वोच्च है. आज देश का जो चतुर्दिक विकास हो रहा है उसके मूल में शिक्षकों द्वारा प्रदत्त ज्ञान की महत्ती भूमिका है. उन्होंने कहा कि आज भारत वर्ष हथियारों का निर्यातक देश बन गया है तो यह भी ज्ञान की ही उपलब्धि है.
ज्ञानदाता शिक्षकों की वजह से ही ऐसा संभव हो सका है. प्राचार्य डाॅ हरिनारायण ठाकुर ने कहा कि शिक्षण माहौल पैदा करना, नैक मूल्यांकन हेतु कॉलेज को तैयार करना, छात्रों की समस्याओं का समाधान करना और कैंपस में रचनात्मक माहौल का निर्माण करना मेरी प्राथमिकताएं है. इस मौके पर सभी प्राध्यापकों को प्राचार्य द्वारा उपहार प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन डाॅ अरूण कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ एकबाल हुसैन ने किया.
वहीं 1/25 कंपनी के कैडेटों ने भी एनसीसी उपवन में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया. प्राचार्य डॉ हरिनारायण ठाकुर, कैप्टन अरूण कुमार, डाॅ शकील अहमद, डाॅ मृगेंद्र कुमार तथा डाॅ भृगेंद्र कुमार को उपहार देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आप कैडेट कॉलेज की शान है. प्रत्येक कार्यक्रम में आपकी सहभागिता होती है. मैं कैडेटों को हर संभव सुविधाएं प्रदान करूंगा. कैडेटों में शकील अहमद, मृगेंद्र कुमार, मनोरंजन सिंह आदि ने भी संबोधित किया.