मोतिहारी : नगर थाना चौक से लेकर बलुआ गुमटी तक शहर का अतिक्रमण बीडीओ अश्विनी कुमार की देख -रेख में सोमवार को हटाया गया. इस दौरान मुख्य सड़क के दोनों ओर अतिक्रमित जमीन को बुलडोजर से अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया गया. यहां बता दे कि उक्त सड़क शहर का मुख्य मार्ग है. जिससे प्रतिदिन हजारों गाडि़यां गुजरती है. वही इस मार्ग के बीचो-बीच सदर अस्पताल है. जिसमें हर रोज हजारों की संख्या में मरीज आते है.
इस मार्ग के अतिक्रमण से गाडि़यों के आने-जाने का रास्ता बंद हो जाता है. वही कई मरीज अकारण काल के गाल में समा जाते है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन तथा नप प्रशासन की देख- रेख में अतिव्यस्त सड़क होने के कारण तथा यात्रियों की सुविधा को लेकर अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासन के इस कार्य से जिलेे वासियों को काफी राहत महसूस हो रही है. साथ ही जिले तथा जिले से बाहर के आने वाले मरीज इस कार्य से काफी खुश है. चार पहिया वाहन चालक अतिक्रमण हटाने से वाहन चलाने में सहज महसूस कर रहे हैं़