9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी साजिश को पुिलस ने रोका

अपराध. पंचायत चुनाव से जुड़ा है विवााद, विरोधी की थी साजिश पंचायत चुनाव हारे प्रत्याशी की ली थी सुपारी मोतिहारी : हथियार के साथ पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस के सामने सारी प्लानिंग उगल दी है. अपराधियों ने बताया है कि उनको तीन लोगों की हत्या की सुपारी मिली थी. उसमें एक नेता को भी […]

अपराध. पंचायत चुनाव से जुड़ा है विवााद, विरोधी की थी साजिश

पंचायत चुनाव हारे प्रत्याशी की ली थी सुपारी
मोतिहारी : हथियार के साथ पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस के सामने सारी प्लानिंग उगल दी है. अपराधियों ने बताया है कि उनको तीन लोगों की हत्या की सुपारी मिली थी. उसमें एक नेता को भी मारना था. सुपारी देने वाले ने सिर्फ इतना बताया था कि नेता आपाची बाइक पर घुमता है, उसकी बाइक के नंबर प्लेट पर तीर का निशान है.
पुलिस का कहना है कि विवाद पंचायत चुनाव से जुड़ा है. जिस नेता की सुपारी अपराधियों ने ली थी, वह अपने पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गया.हत्या की सुपारी गिरफ्तार कुणाल कुमार उर्फ बमबम ने लिया था.वह शहर के भवानीपुर जिरात मुहल्ला का रहने वाला है.उसने परिचित बेरोजगार युवकों को घटना को अंजाम देने के लिए उसकाया. पैसे की लालच देकर एक संगठित गिरोह बना लिया. पुलिस के अनुसार, एक आपराधिक मामले में कुणाल उर्फ बमबम जेल गया था. चार महिना तक जेल में रहा. इस दौरान उसकी घनिष्ठता जेल में बंद बड़े अपराधियों से हो गयी. उन्हीं अपराधियों के इशारे पर उसने एक संगठित गिरोह बना खूनी साजिश रची थी.
रक्सौल के टीमन यादव हत्या में संलिप्तता : पकड़े गये अपराधियों का रक्सौल अहिरवा टोला के टीमन यादव की हत्या में भी हाथ है. कुछ सुराग मिला है. जिसके आधार पर टीमन हत्या कांड में गिरफ्तार अपराधियों की भूमिका की छानबीन की जा रही है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि रक्सौल की घटना में उनसे पूछताछ चल रही है.
पीयूपी कॉलेज के पास की थी फायरिंग: 15 अगस्त को बलुआ-चांदमारी चौक मुख्य पथ पर पीयूपी कॉलेज के पास पिस्टल से अंधाधुन फायरिंग भी इसी गिरोह ने किया था. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार मो अली ने फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. बताया है कि साइड लेने के विवाद में उसने फायरिंग की थी.
नशे का सेवन करते हैं पकड़े गये अपराधी : गिरफ्तार सभी अपराधी नशेड़ी है. उनके पास से गाजा बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान सभी रोइंग क्लब के पास बैठ गांजा पी रहे थे. एसपी ने बताया कि गांजा के साथ सभी नशे के लिए व्हाइटनर भी सुंघते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें