13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सहित आठ अपराधी गिरफ्तार

सफलता. शहर के एक नेता समेत तीन लोगों की हत्या की साजिश नाकाम मोतिहारी : पुलिस ने एक नेता सहित तीन लोगों की हत्या की सुपारी लेनेवाले आठ अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इनमें एक महिला भी शामिल है. वह पति की हत्या के लिए अपराधियों का साथ दे रही थी. सभी […]

सफलता. शहर के एक नेता समेत तीन लोगों की हत्या की साजिश नाकाम

मोतिहारी : पुलिस ने एक नेता सहित तीन लोगों की हत्या की सुपारी लेनेवाले आठ अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इनमें एक महिला भी शामिल है. वह पति की हत्या के लिए अपराधियों का साथ दे रही थी. सभी को शहर के भवानीपुर जिरात मोहल्ला स्थित रोइंग क्लब के पास से सोमवार की शाम गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक रेगुलर पिस्टल, एक देसी पिस्टल, 11 कारतूस, चार सेलफोन व ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है. चार पर
आठ अपराधी गिरफ्तार
अपराधी
पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. इनमें एक मुजफ्फरपुर के तुर्की का रहने वाला था. गिरफ्तार अपराधियों का कनेक्शन सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद कुछ शातिर अपराधियों से है.
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि अपराधी किस नेता की हत्या करने वाले थे, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. इसकी छानबीन चल रही है. इतना साफ है कि हत्या की साजिश में कुछ नेता व व्यवसायियों का हाथ है.
हत्या के लिए सुपारी दी गयी थी. बताया कि शहर में हाल के दिनों में आपराधिक घटना के अनुसंधान में अपराधियों की योजना का पता चला. सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया. जिन स्थानों पर हत्या का प्लान था, वहां सादे लिबास में पुलिस को लगाया गया. मोबाइल लिसनिंग व टॉवर लोकेशन के आधार पर घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. टीम में शामिल नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, पचपकड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, नगर थाना के दारोगा संजीव कुमार, धीरज कुमार, छतौनी के अमितेश कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य को पुरस्कृत किया जायेगा.
यह अपराधी हुए गिरफ्तार
शहर के अगरवा का मो अली, राजाबाजार का लखन कुमार, बलुआ का आदित्य कुमार, छतौनी भवानीपुर जिरात का कुणाल कुमार उर्फ बमबम, विकास पटेल, भीम पटेल व तुरकौलिया कोरैया की महिला नुरुल नेशा को गिरफ्तार किया गया है.
ये चार अपराधी हुए फरार
मुजफ्फरपुर तुर्की का मुन्ना सहनी, मोतिहारी शहर का सम्म उर्फ गोलू, मुफस्सिल कमेटी चौक का अविनाश कुमार, राजाबाजार का उमेश दूबे छापेमारी के दौरान फरार हो गये. सभी के पास हथियार था. एसपी ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
भवानीपुर जिरात के रोइंग क्लब के पास हुई गिरफ्तारी
हत्या की सुपारी भी
ले चुके हैं अपराधी
साजिश में शामिल तुरकौलिया
की महिला भी पकड़ायी
अपराधियों से मिल करना
चाहती है पति की हत्या
पुलिस को चकमा देकर चार अपराधी हुए फरार
नेता व अन्य लोगों की हत्या
की साजिश में शहर के
सफेदपोश भी शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें