बाढ़ से तीन प्रखंडों में चार हजार हेक्ट. फसल क्षत

जिला कृषि कार्यालय ने विभाग को भेजी रिपोर्ट किसानों की सूची बनाने में जुटा विभाग अरेराज,संग्रामपुर व केसरिया में बाढ़ मोतिहारी : औसत से कम बारिश के कारण जिला सूखा के चपेट में है. आज नमी के अभाव में खेतों में लगी खरीफ फसल सूखने के कगार पर है. तो कभी अतिवृष्टि व बाढ़ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 7:14 AM

जिला कृषि कार्यालय ने विभाग को भेजी रिपोर्ट

किसानों की सूची बनाने में जुटा विभाग
अरेराज,संग्रामपुर व केसरिया में बाढ़
मोतिहारी : औसत से कम बारिश के कारण जिला सूखा के चपेट में है. आज नमी के अभाव में खेतों में लगी खरीफ फसल सूखने के कगार पर है. तो कभी अतिवृष्टि व बाढ़ से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गयी.
खरीफ 2016 में गत माह तीन प्रखंडों में अतिवृष्टि एवं बाढ़ ने भारी तबाही मचायी. जिसमें केसरिया, अरेराज एवं संग्रामपुर प्रखंड में लगे धान एवं मक्का की फसल बर्बाद हो गयी. गत माह चालू खरीफ सीजन में आयी बाढ़ से हुई फसल क्षति का धरातल पर आकलन कर जिला कृषि कार्यालय ने विभाग को रिपोर्ट भेजा है. जिसमें तीनों प्रखंड में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से चार हजार पांच एकड़ धान की फसल एवं 83 हेक्टेयर मक्का फसल का नुकसान बताया गया है.
अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुए फसल क्षति का जिला से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विभाग ने जिला कृषि कार्यालय को किसानों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. ओमकार नाथ सिंह ने बताया कि निर्देश के आलोक में तीनों प्रखंड के बीएओ को फसल क्षति होने वाले किसानों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
बाढ़ प्रभावित तीनों प्रखंडों के रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों की सूची तैयार करने के पीछे विभागीय निर्देश से ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बाढ़ जैसी आपदा से फसल नुकसान होने की स्थिति में सरकारी स्तर पर किसानों को मुआवजा देने की तैयारी चल रही है.
फसल क्षति रिपोर्ट (हेक्टेयर)
प्रखंड – धान – मक्का
केसरिया – 1113 – 83
अरेराज – 2066 – 00
संग्रामपुर – 826 – 00

Next Article

Exit mobile version