सरकार को सौंपी गयी रिपोर्ट सिरहा कटांस कांड

पकड़े गये लोगों की हो रही संलिप्तता की जांच प्रतिशोध के साथ अन्य कारणों की सूक्ष्म जांच में जुटी पुलिस घटना से जुड़े रिकार्ड की होगी बिंदुवार जांच मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहा कटांस सामूहिक हत्याकांड में पुलिस ने बेसिक रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. घटना में अब तक जो पकड़े गये है उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 7:15 AM

पकड़े गये लोगों की हो रही संलिप्तता की जांच

प्रतिशोध के साथ अन्य कारणों की सूक्ष्म जांच में जुटी पुलिस
घटना से जुड़े रिकार्ड की होगी बिंदुवार जांच
मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहा कटांस सामूहिक हत्याकांड में पुलिस ने बेसिक रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. घटना में अब तक जो पकड़े गये है उनके संलिप्तता की जांच की जायेगी. मामले में पीड़ित पक्ष स्व. भिखारी सहनी के पुत्र और पुलिस द्वारा मामले दर्ज किये गये है, जिसमें राकेश सिंह के संलिप्तता की बात सामने आयी है. ऐसे में 2002 में घटी सिरहां कटांस घटना में इस घटना को जोड़कर भी पुलिस प्रतिशोधात्मक कार्रवाई मान रही है.
वैसे उस घटना की आड़ में घटना को अंजाम(26 अगस्त) देने में कुछ और लोगों की संलिप्तता होगी. इससे इनकार नहीं किया जा सकता. तिरहुत (मुज.) प्रक्षेत्र के आइजी सुनिल कुमार ने बताया कि गांव में पुलिस कैंप कर रही है. पूरे इलाके में सघन गश्त का निर्देश दिया गया है. छापेमारी के लिए भी पुलिस टीम का गठन किया गया है. वैसे परिजन पुरानी घटना से प्रतिशोध की बात से इनकार करते है. इसको ले सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुरानी घटना में जो आरोपित किये गये थे वे जेल से न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर बाहर निकले थे, जिसमें आरोपित भिखारी सहनी सहित कई लोग थे. यहां बता दें कि 26 अगस्त की शाम अत्याधुनिक हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें भिखारी सहनी, उनकी पत्नी, पौत्र और उनसे मिलने आये वार्ड सदस्य राजकिशोर की मौत हो गयी थी.
अपराधियों को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी
सिरहा कटांस घटना की बिंदुवार जांच की जा रही है. पुराने रिकार्ड को खंगालने के साथ घटना में शामिल अपराधी राकेश व अन्य की खोज में छापेमारी की जा रही है. स्थानीय स्तर पर एएसपी गश्त व छापेमारी का कमान संभाले हुए है. पूरे घटनाक्रम पर नजर रखने व फरार की खोज में छापेमारी की निर्देश एसपी को दिया गया है. प्रथम दृष्टया मिली जानकारी के आधार पर सरकार को रिपोर्ट सौंपी गयी है. अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अब तक करीब नौ लोग पकड़े गये है.
सुनिल कुमार,आइजी, तिरहुत प्रक्षेत्र

Next Article

Exit mobile version