रंगदारी नहीं देने पर पिस्टल के बट से मारा
लखौरा के इनरवा फुलवार गांव की है घटना गोढिया में दंपती व बेटे पर फरसा से हमला दोनों घटनाअों में आठ घायल, अस्पताल में भर्ती पुलिस कैंप में दिया आवेदन, दर्ज होगा केस मोतिहारी : लखौरा थाना अंतर्गत इनरवा फुलवार के सत्येंद्र सिंह से एक लाख की रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी देने से इंकार करने […]
लखौरा के इनरवा फुलवार गांव की है घटना
गोढिया में दंपती व बेटे पर फरसा से हमला
दोनों घटनाअों में आठ घायल, अस्पताल में भर्ती
पुलिस कैंप में दिया आवेदन, दर्ज होगा केस
मोतिहारी : लखौरा थाना अंतर्गत इनरवा फुलवार के सत्येंद्र सिंह से एक लाख की रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी देने से इंकार करने पर पिस्टल के बट व रड से मार उन्हें घायल कर दिया गया. घटना गुरुवार शाम की है.
घायल सत्येंद्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उन्होंने पुलिस कैम्प में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि वृति बाजार जा रहा था. इस दौरान रास्ते में घर के ठीक सामने धनंजय सिंह, विनय सिंह, अजीत सिंह व आलोक सिंह ने घेर लिया. धनंजय सिंह ने जान मारने की धमकी देते हुए एक लाख की रंगदारी मांगी. इंकार करने पर चारों आरोपियों ने पहले बेरहमी से पीटा, उसके बाद पिस्टल के बट व लोहे के रड से सिर पर मार घायल कर दिया. हमला में सत्येंद्र की आंख पर गहरा जख्म लगा है. उसने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने घायल कर पॉकेट से 12 हजार नकद व गले से चेन छीन लिया.
इधर लखौरा के ही गोढिया गांव में हरवे हथियार से लैस कुछ लोगों ने दरवाजे पर चढ़ कृष्णा राय को फरसा से मार घायल कर दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर कृष्णा ने पुलिस कैम्प में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर मवेशी को चारा खिला रहा था.इस दौरान रामविश्वास राय, सुरेंद्र राय, रामप्रवेश राय,सतीश राय सहित अन्य लोग दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. बचाने आयी पत्नी माया देवी व पुत्र धु्रव राय के सिर पर भी फरसा चला दिया. पत्नी के गले से सोने की चेन व कान से बाली छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस कैम्प प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए लखौरा थाना भेजा जायेगा.
लखौरा में एक को फरसा से मारा, घर में की लूटपाट : मोतिहारी ़ लखौरा थाना अंतर्गत गोढिया फुलवार में सुरेंद्र प्रसाद व उसके परिवार के सदस्यों को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया. सुरेंद्र का जख्म गंभीर है. उसके सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर सुरेंद्र ने पुलिस कैम्प में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि खेत में काम करने गया था. इस दौरान धु्रव राय, कृष्णा राय, माया देवी व उर्मिला देवी हरवे हथियार लेकर घर में घुस परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर रहे थे. घटना की सूचना पर घर पहंुच उनका विरोध किया तो धारदार हथियार से मार घायल कर दिया.
घर में रखा पेटी तोड़ 60 हजार कैश व आभूषण लूट फरार हो गये. पुलिस कैम्प प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए लखौरा थाना भेजा जायेगा.