मधुबन में चौबीस घंटे से बिजली बाधित, आक्रोश

मधुबन : बिजली की लचर व्यवस्था के कारण पूरे क्षेत्र में 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति वाधित रहीं. शुक्रवार दोपहर के बाद आपूर्ति में आयी बाधा के बाद रात्रि 12 बजे के बाद पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गयी. बिजली रहने पर मधुबन में महज दो घंटे से ढाई घंटे ही बिजली ही मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 6:24 AM

मधुबन : बिजली की लचर व्यवस्था के कारण पूरे क्षेत्र में 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति वाधित रहीं. शुक्रवार दोपहर के बाद आपूर्ति में आयी बाधा के बाद रात्रि 12 बजे के बाद पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गयी. बिजली रहने पर मधुबन में महज दो घंटे से ढाई घंटे ही बिजली ही मिल पाती है. बिजली विभाग के कर्मियों के अनुसार मोतिहारी-चकिया रूट में आयी बाधा के कारण विजली आपूर्ति वाधित रही.जिससे विभागीय स्तर ठीक कराने के बाद दोपहर तीन बजे के बाद ही आपूर्ति शुरू हो पायी

तीन से चार मेगावाट ही मिल रही है चकिया को बिजली: 20 मेगावाट की जगह मोतिहारी ग्रिड से चकिया फीडर को मात्र तीन से चार मेगावाट बिजली मिलने के कारण मधुबन फीडर को बिजली ठीक से नहीं दी जा रही है. मधुबन फीडर को चलाने के लिये कम से कम सात मेगावाट बिजली की जरूरत होती है. चकिया फीडर से रोटेशन पर सबसे अंत में आपूर्ति दी जा रहीं है.जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है. मधुबन फीडर से ही मधुबन, तेतरिया, राजेपुर, फेनहारा व पकड़ीदयाल के एक हिस्से को बिजली आपूर्ति की जाती है. बिजली के अभाव में प्रखंड के चालू नलकूप बंद हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version