बिहार : अरेराज में धर्मशाला की छत गिरी, तीन दर्जन कांविरये दबे
मोतिहारी (अरेराज) : बिहार के पूर्वी चंपारण जिलेमें अरेराज स्थित एक धर्मशाला के कमरे की छत गिर जाने से करीब तीन दर्जन कांवरिये जख्मी हो गये. घटना सोमवार को रात्रि साढ़े 11 बजे उस समय हुई जब लोग सो रहे थे. छत गिरने की आवाज सुनते ही लोग धर्मशाला की ओर दौड़े. लोगों की मदद […]
मोतिहारी (अरेराज) : बिहार के पूर्वी चंपारण जिलेमें अरेराज स्थित एक धर्मशाला के कमरे की छत गिर जाने से करीब तीन दर्जन कांवरिये जख्मी हो गये. घटना सोमवार को रात्रि साढ़े 11 बजे उस समय हुई जब लोग सो रहे थे. छत गिरने की आवाज सुनते ही लोग धर्मशाला की ओर दौड़े. लोगों की मदद से मलबा हटा कर 23 कांवरियों को निकाला गया. सभी को अरेराज रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. लेकिन तीन की हालत गंभीर होने के कारण माेतिहारी रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ विजय कुमार पांडेय, डीएसपी नुरुल हक, बीडीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मलबा हटाकर अन्य कांवरियों की तलाश की जा रही है. मोतिहारी के डीएम भी देर रात अरेराज पहुंचे. देर रात मलबा हटाने का काम जारी था. मलबे में कितने कांवरिये दबे हैं. इसका अंदाजा नहीं लग पा रहा है.
आसपास के लोगों की मानें तो यहां करीब तीन दर्जन कांवरिये रात्रि विश्राम कर रहे थे. सभी नरक चतुर्दशी के मौके पर सोमेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने आये थे.
ये हैं घायल
बिंदा देवी, भोला देवी, अखिलेश कुमार, रवींद्र कुमार, राहुल कुमार, बदरी राम, विश्वनाथ राम, सुनैना देवी, सुखदेव राम, सुमित्रा देवी, कुंदन राम, पंकज कुमार, मंकेश्वरी देवी, रीता देवी, बिगन देवी, बीस कुमार व अन्य