गले मिल एक दूसरे को दी बधाई

बकरीद की बधाइयां देते बच्चे व बड़ी मसजिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों के साथ बीडीओ अमित कुमार. शांतिपूर्ण माहौल में मना ईद-उल-अजहा का पर्व बड़ी मसजिद में बकरीद की नमाज अदा करते नमाजी व मेहसी के मिर्जापुर में नमाज अदा करते नमाजी. पताही : प्रखंड में बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 4:22 AM

बकरीद की बधाइयां देते बच्चे व बड़ी मसजिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों के साथ बीडीओ अमित कुमार.

शांतिपूर्ण माहौल में मना ईद-उल-अजहा का पर्व
बड़ी मसजिद में बकरीद की नमाज अदा करते नमाजी व मेहसी के मिर्जापुर में नमाज अदा करते नमाजी.
पताही : प्रखंड में बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. प्रखंड के मोहम्मदपुर, लखनिया, देवाशंकर, मोहम्मदपुर, मझिया, सरैया, गोपाल, ईदगाह में ईद का नमाज अदा किया गया. सरैया गोपाल पंचायत के युवा नेता अमित अभिषेक उर्फ लड्डू सिंह के दरवाजे पर बकरीद मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों लोग शामिल हुए.
गोविंदगंज क्षेत्र में मुसलमान भाइयों का पर्व ईद-उल-अजहां शांतिपूर्ण व सौहार्द्धपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में हजरत इब्राहित साहब की याद में नमाज अदा की गयी. क्षेत्र के मलाही दरगाह टोला, तेजपुरवा, चिंतामनपुर, रढ़िया, गाजेपुर, सुजाईतपुर, मुडा,नवादा, सरैया, जितवारपुर, बहादुरपुर, गोविंदगंज सहित अन्य मसजिदों व ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाईयां दी. क्षेत्र के चिन्हित जगहों पर दंडाधिकारी के साथ मलाही थानाध्यक्ष सुरज गुप्ता, गोविंदगंज थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दलबल के साथ गश्ती करते दिखे. वहीं एसडीओ विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर सीओ रघुनाथ तिवारी, बीडीओ अमीत कुमार पांडेय स्थिति का जायजा लेते रहे.
मेहसी दात्ता मिर्जा हलीम शाह मिर्जापुर ईदगाह, बथना, हरपुरनाथ, ढरगांवा ईदगाह पर मुसलिम भाईयों ने बकरीद की नमाज अदा की. इस दौरान प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था. मौके पर जिला पार्षद अफजल अंसारी, पंसस विरेंद्र यादव, भाजपा नेता अजय कुमार सिंह ने मुसलिम भाइयों को बकरीद की बधाई दी.
घोड़ासहन प्रखंड में बकरीद के अवसर पर पुलिसिया चाक-चौबंध व्यवस्था के बीच शेखौना, विजयी, लौखान सहित दर्जनों ईदगाहों में मुसलिम भाइयों द्वारा बकरीद की नमाज अदा की गयी.

Next Article

Exit mobile version