गैस सिलेंडर में लगी आग
अरेराज : संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में आये कांवरियों की खाना बनाने के क्रम में लगी सिलिंडर में आग से अफरा-तफरी मच गयी.सूत्रों के अनुसार शिवहर के ताजपुर के कांवरियों संस्कृत हाइस्कूल के में ठहरे हुए थे. मंगलवार की दोपहर खाना बनाने के क्रम में रिसाव से सिलिंडर में आग लग गयी, जिसको देखते ही […]
अरेराज : संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में आये कांवरियों की खाना बनाने के क्रम में लगी सिलिंडर में आग से अफरा-तफरी मच गयी.सूत्रों के अनुसार शिवहर के ताजपुर के कांवरियों संस्कृत हाइस्कूल के में ठहरे हुए थे.
मंगलवार की दोपहर खाना बनाने के क्रम में रिसाव से सिलिंडर में आग लग गयी, जिसको देखते ही कांवरियों भागने लगे. लेकिन स्थानीय लोग व प्रशासन को सहयोग से तुरंत आग पर काबू पाया गया.सुचना मिलते ही सीओ रघुनाथ तिवारी के सूचना पर फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी पहुंची. तबतक स्थानीय लोग के सहयोग से गैस सिलिंडर को अलग फेंक कर आग पर काबू पा लिया गया था.