ग्रामीणों के जगने से युवक को जलाने की योजना विफल
Advertisement
अपराध. युवक को पीट कर बोरे में किया बंद
ग्रामीणों के जगने से युवक को जलाने की योजना विफल घायल युवक जीवन -मौत से कर रहा संघर्ष चिरैया /मोतिहारी : पुत्र के बार-बार बीमार होने को ले गांव के अमित कुमार के घर में घुस पिटाई की गयी. गंभीर चोट से मरा समझ बोरा में बंद कर जलाने की योजना बनायी गयी. ग्रामीणों के […]
घायल युवक जीवन -मौत से कर रहा संघर्ष
चिरैया /मोतिहारी : पुत्र के बार-बार बीमार होने को ले गांव के अमित कुमार के घर में घुस पिटाई की गयी. गंभीर चोट से मरा समझ बोरा में बंद कर जलाने की योजना बनायी गयी. ग्रामीणों के जग-जाने के कारण योजना विफल हो गया. घटना चिरैया थाना के खड़तरी गांव की है. घायल की चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है.
जानकारी के अनुसार गणेश सिंह का पुत्र अमित कुमार बीमार रहता था. उसके ऊपर जिन्न की बात गांव वाले बताते हैं. इस आशंका में दीपू सिंह व अन्य लोग घर में अकेले सोये अमित की पिटाई कर बांध दिया. उसे इतना मारा कि वह बेहोश हो गया. अमित को मरा समझ बोरा में रख मिट्टी तेल छिड़क आरोपित गांव से बाहर पोखरा पर जलाने ले जा रहे थे. तभी बिजली आयी, जिसके कारण बोरा फेंक लोग भाग निकले. बोरा से कराह की आवाज सुन ग्रामीणों ने बोरा खोला, तो बंधे स्थिति में अमित को पहचान कर शोर मचाया, जिसे तत्काल चिरैया अस्पताल ले जाया गया. गंभीर स्थिति देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया जहां अमित जीवन-मौत से संघर्षरत है.
घटना को ले घायल के बयान पर उमा सिंह, दीपू सिंह, निरमा देवी व रागनी देवी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोपित द्वारा मूत्र पिला मूंह में कपड़ा ठूंस पिटाई की भी आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दोषी बख्शे नही जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement