सरकार की गलत नीतियों से बढ़ रही बेराेजगारी
मधुबन: मधुबन युवा कल्याण मोर्चा समाज में बेहतरी के लिये बेहतर प्रयास कर रहा है.जिससे आने वाले दिनों में इलाके में रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकता है.उक्त बातें एकमा डिग्री काॅलेज के संस्थापक सह सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले ई.जय प्रकाश सिंह ने मधुबन स्थित युवा मोर्चा के […]
मधुबन: मधुबन युवा कल्याण मोर्चा समाज में बेहतरी के लिये बेहतर प्रयास कर रहा है.जिससे आने वाले दिनों में इलाके में रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकता है.उक्त बातें एकमा डिग्री काॅलेज के संस्थापक सह सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले ई.जय प्रकाश सिंह ने मधुबन स्थित युवा मोर्चा के कार्यालय में कही.
ई सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.सरकारी क्षेत्र में अवसर की कमी दिखने लगी है. इसके समाधान के लिये मधुबन युवा कल्याण मोर्चा की टीम राणा रणजीत सिंह के नेतृत्व में बढ़िया काम कर रही है. मौके पर राणा रणजीत सिंह, अमित कुमार, अरविन्द कुमार, परमहंस आदि उपस्थित थे.