सरकार की गलत नीतियों से बढ़ रही बेराेजगारी
मधुबन: मधुबन युवा कल्याण मोर्चा समाज में बेहतरी के लिये बेहतर प्रयास कर रहा है.जिससे आने वाले दिनों में इलाके में रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकता है.उक्त बातें एकमा डिग्री काॅलेज के संस्थापक सह सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले ई.जय प्रकाश सिंह ने मधुबन स्थित युवा मोर्चा के […]
मधुबन: मधुबन युवा कल्याण मोर्चा समाज में बेहतरी के लिये बेहतर प्रयास कर रहा है.जिससे आने वाले दिनों में इलाके में रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकता है.उक्त बातें एकमा डिग्री काॅलेज के संस्थापक सह सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले ई.जय प्रकाश सिंह ने मधुबन स्थित युवा मोर्चा के कार्यालय में कही. ई सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.सरकारी क्षेत्र में अवसर की कमी दिखने लगी है.
इसके समाधान के लिये मधुबन युवा कल्याण मोर्चा की टीम राणा रणजीत सिंह के नेतृत्व में बढ़िया काम कर रही है. मौके पर राणा रणजीत सिंह, अमित कुमार, अरविन्द कुमार, परमहंस आदि उपस्थित थे.
मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ला स्थित बिहार विभूति पूर्व सांसद सीताराम सिंह के आवास पर मधुबन युवा कल्याण मोरचा द्वारा चम्पारण से बेरोजगारी दूर करने को ले ‘उम्मीद’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन एमएस कॉलेज के प्राचार्य एचएन ठाकुर ने किया. श्री ठाकुर ने कहा कि युवा कल्याण मोरचा की यह पहल बेरोजगारों के लिए सार्थक साबित होगी. मोरचा के संस्थापक राणा रंजीत सिंह ने कहा कि संगठन का उदेश्य समाज के सभी वर्गों का विकास करना है,
जिसके लिए शिक्षा व रोजगार महत्वपूर्ण है. उन्होंने ने कहा कि समाज के युवकों को शिक्षित कर रोजगार दिला चंपारण को खुशहाल बनाया जाये. कार्यक्रम में संजय कुमार ओझा, रंजीत गिरि, अनुराग पुरी, मनोज जायसवाल, पवन, दीपक, सुबोध, संजीव कुमार, अनोज, अरविंद कुमार, विवेक मिश्रा, सचिन, रवि, रोहित, सुमित, राजू, राजन रमेश, संतोष गुप्ता आदि ने भाग लिया.