मनरेगा में 33 फीसद महिलाओं को हर हाल में दें रोजगार

डीडीसी ने की मनरेगा सहित कई योजनाओं की समीक्षा, लक्ष्य के अनुसार कार्य करने की दी हिदायत मोतिहारी : उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव ने सोमवार को समाहरणालय स्थित डा. राधाकृष्णन भवन के सभागर में मनरेगा सहित कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को लक्ष्य के अनूरूप कार्य करने की हिदायत दी.मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 6:11 AM

डीडीसी ने की मनरेगा सहित कई योजनाओं की समीक्षा, लक्ष्य के अनुसार कार्य करने की दी हिदायत

मोतिहारी : उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव ने सोमवार को समाहरणालय स्थित डा. राधाकृष्णन भवन के सभागर में मनरेगा सहित कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को लक्ष्य के अनूरूप कार्य करने की हिदायत दी.मनरेगा से महिलाओं को जोडने का आदेश दिया और कहा कि कम से कम 33 प्रतिशत महिलाओ ंको रोजगार से जोडने का ओदश दिया.इस दौरान उन्होने मानव सृजन दिवस,फोकस एरिया सहित मनरेगा के तहत चल रहे सभी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी.
प्रतिवेदन संतोषजनक नही पाये जाने पर उन्होने कई अधिकारियों की फटकार लगायी और कार्यशैली में सूधार लाने का निर्देश दिया.वहीं इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की और लक्ष्य के अनूसार कार्य करने व किसी तरह की खानापूर्ति नही करने का सख्त निर्देश दिया.मौके पर एनइपी के निदेशक दुर्गेश कुमार सहित सभी प्रखण्डों के कार्यक्रम पदाधिकारी,जेई व इंदिरा आवास सुपरवाइजर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version