कोटवा में डायन का आरोप लगा दो महिलाओं को पीटा

विरोध करने पर परिजनों के साथ भी की मारपीट कररिया व पोखरा की घटना, अस्पताल में भर्ती मोतिहारी : कोटवा के कररिया व पोखरा गांव में डायन का आरोप लगा दो महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया. विरोध करने पर उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 6:12 AM

विरोध करने पर परिजनों के साथ भी की मारपीट

कररिया व पोखरा की घटना, अस्पताल में भर्ती
मोतिहारी : कोटवा के कररिया व पोखरा गांव में डायन का आरोप लगा दो महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया. विरोध करने पर उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. कररिया गांव की पीडि़ता ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर ग्रामीण सरयुग राम, निभा कुमारी, विभा देवी, प्रमोद राम, प्रभु राम,चमेली देवी व सुनैना देवी को आरोपित किया है. उसने आरोप लगाया है कि सरयुग राम के पुत्र कुमोद राम बीमार था. इसको लेकर उक्त सभी आरोपी दरवाजे पर पहंुच डायन का आरोप लगा गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर महिला सहित उसके पुत्र सोनू कुमार व रोहित कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया.
वहीं पोखरा की पीडि़ता ने पुलिस को बताया है कि ग्रामीण रामाशीष महतो, बड़ेलाल महतो, जयमती देवी, मंतोष महतो, उमलाल महतो व जियालाल महतो दरवाजे पर पहंुच डायन का आरोप लगा गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर पीडि़ता सहित उसके देवर रावण महतो, देयादीन राजमती देवी व ललिता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. पीडि़ता को मैल पिलाने का भी प्रयास किया. घर में घुसकर पेटी तोड़ 20 हजार नकद व करीब पांच हजार का कीमती समान चोरी करने का आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कोटवा थाना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version