बीपीएल परिवारों को राशन कूपन शीघ्र
नगर सहित सभी पंचायतों व नगर पंचायतों को भेजा गया कूपन मोतिहारी : जिले के पौने पांच लाख बीपीएल परिवारों को शीघ्र राशन कूपन मिलेगा.इसको ले विभागीय कार्रवाई तेज कर दी गयी है और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कूपन आवंटित कर दिये गये हैं.मोतिहारी नगर सहित सभी शहरी क्षेत्रों के लिए 30 लाख […]
नगर सहित सभी पंचायतों व नगर पंचायतों को भेजा गया कूपन
मोतिहारी : जिले के पौने पांच लाख बीपीएल परिवारों को शीघ्र राशन कूपन मिलेगा.इसको ले विभागीय कार्रवाई तेज कर दी गयी है और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कूपन आवंटित कर दिये गये हैं.मोतिहारी नगर सहित सभी शहरी क्षेत्रों के लिए 30 लाख 35 हजार 46 व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 4 करोड 33 लाख 29 हजार 234 राशन कूपन आवंटित किये गये हैं. जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अंत्योदय,किरासन तेल व अन्नपूर्णा इस कूपन से मिलेगा.
प्रखंडों को भेज दिया गया कूपन: सभी प्रखंडों को जिला आपूर्ति विभाग ने कूपन भेज दिया है और पंचायतों में शिविर लगाकर बांटने का आदेश दिया है.इस बाबत सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों व प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को आवश्यक हिदायतें दे दी गयी है और विभागीय आदेशों का अनूपालन करने को कहा गया है.
पंचायतवार बनेगा रोस्टर: कूपन वितरण के लिए पंचायतवार रोस्टर तैयार होगा. रोस्टर के अनूसार पंचायतों में शिविर लगेगा और सूची के अनूसार कूपन का वितरण किया जाएगा.बताया गया है कि अधिकारियों को रोस्टर तैयार करने की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है.
मुखिया व जनप्रतिनिधि नहीं होंगे शामिल: राशन कूपन के लिए लगने वाले कैंप में मुखियों व अन्य जनप्रतिनिधियों को नही शामिल किया जाएगा.विभाग के अधिकारी व प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपनी मौजूदगी में वितरण का काम निष्पादित करायेंगे.
अक्टूबर 2016 से जून 2017 तक के लिए है यह कूपन : इस कूपन की मान्यता अक्टूबर 2016 से लेकर जून 2017 तक है.जून 2017 के बाद इस कार्ड की मान्यता स्वत: समाप्त हो जाएगी.
सुखी-संपन्न लोगों को वापस करना होगा कार्ड : विभाग का मानना है कि वैसे लोग भी राशन किरासन कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं जो बीपीएल में नही आते हैं और सुखी-सपंन्न हैं.ऐसे लोगों को हर हाल में कार्ड वापस करना होगा.कार्ड वापस नहीं करने पर जांच होने की स्थिति में पकडे जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसके लिए सत्यापन का काम चल रहा है.
कूपन पंचायतों को भेज दिया गया है.शीघ्र रोस्टर तैयार कर पंचायतवार वितरण किया जाएगा.
राजकुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मोतिहारी