दीवार गिरी, मजदूर की मौत
केसरिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में कृष्णमोहन राय उर्फ फदगुदी राय के निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक बैशखवा निवासी 65 वर्षीय शिवपूजन सहनी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शिवपूजन उक्त निर्माणाधीन मकान में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे. […]
केसरिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में कृष्णमोहन राय उर्फ फदगुदी राय के निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक बैशखवा निवासी 65 वर्षीय शिवपूजन सहनी बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार शिवपूजन उक्त निर्माणाधीन मकान में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गयी, जहां इसकी चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लाने का प्रयास किया. लेकिन परिजनों के विरोध पर पुलिस शव को छोड़ कागजी प्रक्रिया कर वापस लौट आयी. थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि मृतक के परिजनाें द्वारा अब तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. वही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.