वसंतोत्सव के उमंग में डूबे रहे छात्र-छात्राएं

मोतिहारीः जिला मुख्यालय के विद्यालयों, कॉलेजों, निजी संस्थानों व मंदिरों में मंगलवार को विद्या की देवी मां शारदे की पूजा श्रद्धा व भक्ति के साथ हुई. मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे दिन चलती रही. सरस्वती वंदना व मंत्रों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. पूजा को लेकर छात्र-छात्रओं में काफी उत्साह देखा गया. पंडालों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 3:30 AM

मोतिहारीः जिला मुख्यालय के विद्यालयों, कॉलेजों, निजी संस्थानों व मंदिरों में मंगलवार को विद्या की देवी मां शारदे की पूजा श्रद्धा व भक्ति के साथ हुई. मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे दिन चलती रही. सरस्वती वंदना व मंत्रों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. पूजा को लेकर छात्र-छात्रओं में काफी उत्साह देखा गया.

पंडालों को आकर्षक बनाने की रही होड़

सरस्वती पूजा में वीणा वादनी की प्रतिमा और पंडालों को आकर्षक बनाने की होड़ देखी गयी. डॉ एसके सिन्हा महिला कॉलेज, रोबीन क्लब, अगरवा माई स्थान, कैरियर कोचिंग इंस्टीट्यूट व अन्य विद्यालयों सहित शिक्षण संस्थाओं में मूर्ति व पंडालों की खूब सजावट की गयी थी. संध्या के समय हाइटेक बल्ब की रोशनी इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रही थी.

मूर्ति के पास रखी पाठ्य सामग्री

छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के पास अपने-अपने किताब, कॉपी व कलम भी रखे थे. छात्रों का ऐसा मानना है कि मां के पास रखे कॉपी किताब को वे आशीर्वाद के रूप में प्राप्त करते हैं.

पूजा स्थलों पर लगी भीड़

सभी पूजा पंडालों पर पूरे दिन छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही. पूजा स्थल पर आये अभिभावक व महिलाएं भी मां शारदे की पूजा अर्चना करती दिखीं.

सांस्कृतिक कार्यक्रम

डॉ एसके सिन्हा महिला कॉलेज में पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जौली खन्ना, निशू, नीति, अंजली, सौम्या, सुरभी, उजाला व प्रिया ने फिल्मी गीतों पर नृत्य किया.

परीक्षा देने वाले छात्र व छात्राएं रहीं उत्साहित

इस बार 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं में ज्यादा उत्साह देखा गया. परीक्षा नजदीक होने के बाद भी छात्र-छात्राओं ने पूजा-अर्चना की. उनका यह विश्वास है कि विद्या की देवी के आशीर्वाद लेकर वे परीक्षा में बेहतर करेंगे.

Next Article

Exit mobile version