रविदास की जयंती की तैयारी को लेकर बैठक
मोतिहारीः भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को शहर के गांधी कांप्लेक्स स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में हुई. इसमें आगामी छह फरवरी को होने वाले संत शिरोमणि रविदास की जयंती समारोह की सफल बनाने पर चर्चा हुई. सभा की अध्यक्षीय संबोधन में मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिंहासन राम ने कहा […]
मोतिहारीः भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को शहर के गांधी कांप्लेक्स स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में हुई. इसमें आगामी छह फरवरी को होने वाले संत शिरोमणि रविदास की जयंती समारोह की सफल बनाने पर चर्चा हुई. सभा की अध्यक्षीय संबोधन में मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिंहासन राम ने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह करेंगे. वहीं, मुख्य अतिथि कन्हैया कुमार राजवार सहित प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार पासवान, क्षेत्रीय प्रभारी अनिल कुमार राम, विधायक सचिंद्र पासवान शिरकत करेंगे.
मुख्य अतिथि विधायक कन्हैया कुमार राजवार होंगे. मौके पर अनुसूचित जाती मोर्चा के नगर कमेटी की भी घोषणा हुई, जिसमें डॉ संजय कुमार भारती को नगर अध्यक्ष, उत्तम राम, दिव्यानंद दिवाकर, लोहा मलिक को उपाध्यक्ष, कपिलदेव राम को महामंत्री एवं विक्रम कुमार, सुबोध कुमार, शिवलाल राय, राकेश कुमार को मंत्री एवं मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही सन्नी कुमार, मुन्ना राम, अमर राम, रामअयोध्या राम, रवींद्र राम, सुरज कुमार, धीरज दास, ललन राउत, प्रमोद राम, लक्ष्मी कांत, विनोद राम, गणोश दास, संतोष पासवान, चंदन पासवान, व लंगटू दास को मोर्चा के नगर कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया.