मोतिहारी : बिहार की जमीन जल व उर्वरा शक्ति से भरपूर है, यहां के किसानों ने नयी वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल कर विश्व स्तर पर धान व गेहूं की खेती में उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया है. उक्त बातें जिले के प्रगतिशील किसान व उद्यान रत्न से सम्मानित ललन प्रसाद शुक्ला ने मीडिया खबर द्वारा आयोजित मीडिया कनक्लैव व किसान मंत्र के उद्घाटन में कही है.
उन्होंने कहा कि लीची का आधा से अधिक उत्पादन मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, समस्तीपुर व वैशाली जिले में होता है. फिर भी लीची उत्पादक किसान आर्थिक तंगी के शिकार हैं. मौके पर राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ गोपाल जी द्विवेदी, सीताराम सिंह, पुष्कर पुष्प, संतोष सिंह, मनीष ठाकुर आदि उपस्थित थे.