जिउतिया स्नान के दौरान डूबने से चार की मौत

केसरिया/हरसिद्धि/रामगढ़वा : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जिउतिया स्नान के बाद तालाब में डूबने से गुरुवार को एक बच्ची समेत चार की मौत हो गयी. मृतकों के घर कोहराम मचा है. पहली घटना केसरिया के फुलतकिया गांव की है. जहां अपनी दादी के साथ नहाने गये 12 वर्षीय किशोर की मौत नदी में डूबने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:03 AM

केसरिया/हरसिद्धि/रामगढ़वा : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जिउतिया स्नान के बाद तालाब में डूबने से गुरुवार को एक बच्ची समेत चार की मौत हो गयी. मृतकों के घर कोहराम मचा है. पहली घटना केसरिया के फुलतकिया गांव की है. जहां अपनी दादी के साथ नहाने गये 12 वर्षीय किशोर की मौत नदी में डूबने से हो गयी. वह वीरेंद्र भगत का पुत्र चंदन था. दूसरी घटना दिलावरपुर पोखरा में घटी, जहां दिलावरपुर निवासी भोला साह का आठ वर्षीय पुत्र गोलू परिजनों के साथ पर

जिउतिया स्नान के
नहाने के दौरान तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. तीसरी घटना हरसिद्धि के जागापाकड़ शर्मा टोला में घटी, जहां महेश शर्मा का पुत्र 12 वर्षीय प्रीतम कुमार की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. वह तालाब में जिउतिया का खरी बहाने गया था जहां पैर फिसलने से गड्ढे में चला गया. आस-पास कोई नहीं था, जिसके कारण उसकी चीख पानी में ही गुम हो गयी. इधर, मुखिया नरेंद्र ठाकुर ने दाह संस्कार के लिए परिजनों को एक हजार की सहायता राशि दी.
वहीं चौथी घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में हुई. नदी में नहाने गयी एक आठ वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बच्ची को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. घटना की सूचना पर बीडीओ जीतेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जिला आपदा प्रभारी से शव को खोजने के लिए गोताखोर की मांग की. बच्ची चंपापुर निवासी आनंद सिंह की आठ वर्षिया पुत्री लक्की कुमारी बतायी जाती है. बीडीओ ने बताया कि गोताखोरों की टीम बुलायी गयी है. शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.
केसरिया, हरसिद्धि व रामगढ़वा क्षेत्र में हुई घटनाएं
रामगढ़वा में डूबी एक बच्ची
का नहीं मिला शव

Next Article

Exit mobile version