चोरी की लाइसेंसी बंदूक संग दो बदमाश गिरफ्तार
सफलता. बदमाशों ने प्रोफेसर वसीउल्ला के घर से चुराया था हथियार आधा दर्जन बदमाशों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम हथियार के साथ पांच लाख के आभूषण की हुई थी चोरी मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला में रिटायर प्रोफेसर वसीउल्ला सिद्धिकी के आवास से लाइसेंसी हथियार व कारतूस सहित पांच लाख का […]
सफलता. बदमाशों ने प्रोफेसर वसीउल्ला के घर से चुराया था हथियार
आधा दर्जन बदमाशों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम
हथियार के साथ पांच लाख के आभूषण की हुई थी चोरी
मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला में रिटायर प्रोफेसर वसीउल्ला सिद्धिकी के आवास से लाइसेंसी हथियार व कारतूस सहित पांच लाख का आभूषण चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया. पुलिस ने अवधेश चौक से दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर प्रोफेसर के घर से चोरी की गयी लाइसेंसी दोनाली बंदूक व नौ कारतूस बरामद कर लिया है. गिरफ्तार दोनों चोर समी अख्तर व आजाद आलम बंजरिया के सिंघिया सागर गांव के रहने वाले है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है. पकड़े गये दोनों बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
साथ ही गिरोह के सरगना सहित अन्य बदमाशों के नाम का खुलासा भी किया है. बताया है कि चोरी का आभूषण उन्हीं बदमाशों के पास है. उसके आधार पर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ आभूषण की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एसपी के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की समान खरीदने वाले रिसीवरों के नाम भी उगले है. बताया है कि रक्सौल, सीतामढी, बेतिया, बैरगनिया व मोतिहारी शहर के कुछ रिसीवर है, जिनके हाथों चोरी का समान बेंचा जाता है.
उनकी भी पहचान कर ली गयी है. उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. दोनों बदमाश चोरी करने का ट्रेनिंग लिये है. छापेमारी में छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, पहाड़पुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, दारोगा संजीव कुमार शामिल थे. एसपी ने कहा कि सभी को पुरस्कृत किया जायेगा.
बंजरिया से चोरी के केस में गये थे जेल
गिरफ्तार दोनों बदमाश का आपराधिक इतिहास है. बंजरिया से चोरी की केस में दोनों जेल गये थे. पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंघाल रही है. वहीं गिरोह के फरार अन्य बदमाशों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है.
एक दर्जन चोरी की घटना में रहे हैं शामिल
जिले के एक दर्जन चोरी की घटना में दोनों बदमाश शामिल रहे है. उनका ताल्लुकात किसी एक गिरोह से नहीं है. विभिन्न गिरोह के साथ मिलकर नगर, छतौनी सहित अन्य जगहों पर चोरी कर चुके है. महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.
हथियार बेचने के लिए खोज रहे थे ग्राहक
प्रोफेसर के लाइसेंसी हथियार बेचने के लिए दोनों चोर ग्राहक की तलाश कर रहे थे. पुलिस को शक है कि नक्सली संगठन को कोई सदस्य उनसे हथियार खरीदने वाला था. इस संबंध में भी पूरी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.