अस्पताल के लेबर रूम का जायजा लेते बीडीओ अमित कुमार. साथ में पीएचसी.प्रभारी़

रक्सौल : शहर के मुख्य पथ स्थित पीएचसी के जर्जर भवन को लेकर प्रभात खबर के द्वारा प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया है और पीएचसी के जीर्णोद्धार व भवन की मरम्मत की दिशा में ठोस कदम उठाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:04 AM

रक्सौल : शहर के मुख्य पथ स्थित पीएचसी के जर्जर भवन को लेकर प्रभात खबर के द्वारा प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया है और पीएचसी के जीर्णोद्धार व भवन की मरम्मत की दिशा में ठोस कदम उठाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार ने पीएचसी में पहुंच कर लेबर रूम का जायजा लिया, जिसका छत टूट कर गिरा था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पीएचसी भवन में छत से कई जगहों पर पानी का रिसाव हो रहा था.

निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मियों ने उन्हें जर्जर भवन के कारण होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान कर्मियों ने बताया कि हमलोग जिस परिस्थिति में काम करते है हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं किसी प्रकार का बड़ा हादसा न हो जाये. निरीक्षण के उपरांत बीडीओ श्री कुमार ने आश्वासन दिया कि इसकी संयुक्त रिर्पोट जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को दी जायेगी. वरीय अधिकारियों से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. इससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार का काम शुरू हो सकेगा.
यहां बता दे कि प्रभात खबर के द्वारा 25 सितंबर के अंक में कभी भी ध्वस्त हो सकता है पीएचसी का भवन शीर्षक से खबर का प्रकाशन प्रमुखता के साथ किया गया था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है.
खबर प्रकाशन के बाद लेबर रूम का जायजा लेने पहुंचे बीडीओ

Next Article

Exit mobile version