सीबीआइ टीम ने मोतिहारी स्टेशन पर छह वेंडरों को पकड़ा

मोतिहारी : समस्तीपुर सीबीआइ की टीम की कार्रवाई में रविवार को छह वेंडर पकड़े गये. हिरासत में लिये गये उक्त सभी वेंडरों को बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय भेज दिया है. कार्रवाई के दरम्यान मुजफ्फरपुर-गोरखपुर 55029 सवारी गाड़ी से कांटी निवासी संयोग गिरि,राजनारायण गिरि,... संजय साह, मेहसी निवासी मोहमद वसीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:06 AM

मोतिहारी : समस्तीपुर सीबीआइ की टीम की कार्रवाई में रविवार को छह वेंडर पकड़े गये. हिरासत में लिये गये उक्त सभी वेंडरों को बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय भेज दिया है. कार्रवाई के दरम्यान मुजफ्फरपुर-गोरखपुर 55029 सवारी गाड़ी से कांटी निवासी संयोग गिरि,राजनारायण गिरि,

संजय साह, मेहसी निवासी मोहमद वसीम खां एवं मोहमद हजमत पकड़ा गया. वहीं सुगौली स्टेशन पर 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस से एक महिला अवैध वेडिंग करते पकड़ी गयी. इसकी पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप वर्णवाल ने की है़

बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में रेल न्यायालय भेज दिया गया है.