कल्याणपुर में पिता व पुत्री पर गड़ासे से हमला, घायल
मोतिहारी : कल्याणपुर थाना अंतर्गत खोखरा गांव में भुटेली ठाकुर को बेरहमी से पीट घायल कर दिया गया. पिता को बचाने गयी प्रियंका के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया. घटना रविवार शाम की है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर नारायण ठाकुर ने पुलिस कैंप में […]
मोतिहारी : कल्याणपुर थाना अंतर्गत खोखरा गांव में भुटेली ठाकुर को बेरहमी से पीट घायल कर दिया गया. पिता को बचाने गयी प्रियंका के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया. घटना रविवार शाम की है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर नारायण ठाकुर ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.
उसने ग्रामीण यादोलाल पासवान, कृष्णा पासवान, सिया देवी, सुजित कुमार, प्रतिमा देवी, मालती देवी, ललिता देवी, चनरी देवी व सुजय कुमार को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि एक सप्ताह पहले यादोलाल प्रसाद उसपर जादू टोना करने का आरोप लगा बेरहमी से पीटा. पतोहू व पोती के साथ भी मारपीट की. मुखिया और ग्रामीणों ने पंचायती कर मामले को सुझला दिया.रविवार को पुत्र भुटेली ठाकुर मजदूरी व पांच हजार कर्ज लेकर वापस घर लौट रहा था.
इस दौरान उक्त सभी आरोपियों ने दरवाजे पर घेरकर बेरहमी से पीटा, उसके बाद पॉकेट से पांच हजार रुपये, मोबाइल व गले से हनुमानी लॉकेट छीन लिया. बचाने गयी प्रियंका के सिर पर धारदार हथियार से मार घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कल्याणपुर थाना भेजा जायेगा.