शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक पर लगाये कई आरोप

मामला यूएमएस राजेपुर पकड़ीदयाल का मोतिहारीद : उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय राजेपुर नवादा पकड़ीदयाल के शिक्षकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना को आवेदन दिया है. पदाधिकारियों को दिये आवेदन में शिक्षकों ने विद्यालय में वित्तिय अनियमितता एवं एचएम के प्रति प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. विद्यालय के शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 4:48 AM

मामला यूएमएस राजेपुर पकड़ीदयाल का

मोतिहारीद : उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय राजेपुर नवादा पकड़ीदयाल के शिक्षकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना को आवेदन दिया है. पदाधिकारियों को दिये आवेदन में शिक्षकों ने विद्यालय में वित्तिय अनियमितता एवं एचएम के प्रति प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों का फर्जी नामांकन कर सरकारी राशि का गबन व एमडीएम योजना में अनियमितता का आरोप लगाया है.
शिक्षकों ने कहा है कि सत्र 2015-16 में 80 छात्रों का फर्जी नामांकन कर लगभग चार लाख रूपये एवं सत्र 2014-15 में वर्ग एक से आठ के पिछड़ी व अतिपिछड़ी जाति के बच्चों का लगभग तीन लाख रूपये गबन करने का आरोप लगाया है. आवेदन में शिक्षक राधेश्याम ठाकुर, विनय कुमार, दिनेश कुमार ठाकुर, जुली सिंह व आभा कुमारी ने कहा है कि शिक्षकों द्वारा विद्यालय में बरती जा रही अनियमितता का विरोध किया जाता है.
इस संबंध में पूछे जाने पर एचएम ने बताया कि जब-जब शिक्षकों से पढ़ाने की बात करते है तो वे लोग तरह-तरह का आरोप लगाते है. शिक्षकों द्वारा जो भी आरोप लगाया गया है इसकी जांच की जा सकती है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जयचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कारवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version