महिला थाने में पति, सास व देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
शिवहर के कनुआही में पीड़िता का है ससुराल मोतिहारी : बंजरिया थाना अंतर्गत मोखलिसपुर की पुनम देवी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसकी शादी शिवहर के कनुआही गांव निवासी साहेब सहनी से चार वर्ष पहले हुए थी. फिलहाल पुनम देवी मायके मोखलिसपुर में रहती है. उसने महिला […]
शिवहर के कनुआही में पीड़िता का है ससुराल
मोतिहारी : बंजरिया थाना अंतर्गत मोखलिसपुर की पुनम देवी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसकी शादी शिवहर के कनुआही गांव निवासी साहेब सहनी से चार वर्ष पहले हुए थी. फिलहाल पुनम देवी मायके मोखलिसपुर में रहती है. उसने महिला थाना में आवेदन देकर पति साहेब सहनी, सास दुर्गा देवी व देवर रने कुमार सहनी को आरोपित किया है. महिला थाना प्रभार नीरू कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. पुनम ने पुलिस को बताया है कि शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज में बाइक की मांग की. बाइक नहीं मिलने पर मारपीट कर आभूषण व कपड़ा छीन घर से निकाल दिया. उसने पति साहेब सहनी पर श्यामपुर भटहा की एक दुसरी लड़की से शादी करने का भी आरोप लगाया है.