भुगतान के लिए टोलासेवकों ने दी आत्मदाह की धमकी
मोतिहारी : टोला सेवक संघ का आमरण -अनशन डीईओ के समक्ष ओमप्रकाश राम के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर टोला सेवक श्री राम ने कहा कि 70 महादलित नौजवानों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. जिसके मुख्य जिम्मेवार डीइओ है. चयन के पश्चात् 16 माह तक काम करने के बावजूद मानदेय भुगतान […]
मोतिहारी : टोला सेवक संघ का आमरण -अनशन डीईओ के समक्ष ओमप्रकाश राम के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर टोला सेवक श्री राम ने कहा कि 70 महादलित नौजवानों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. जिसके मुख्य जिम्मेवार डीइओ है. चयन के पश्चात् 16 माह तक काम करने के बावजूद मानदेय भुगतान नहीं किया गया व चयन मुक्त कर दिया गया.
टोला सेवकों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नही मानी गयी तो इसके जिम्मेवार डीइओ होंगे. मौके पर राजेश राम राम, कृष्णा राम, रंजीत राम, राजकिशोर राम, सुरेंद्र राम, महेंद्र राम, गुडि़या कुमारी, मीरा पूनम, अल्का, राजू राम, रामविनय, रामदयाल, जगजीवन, संजय राम आदि उपस्थित थे.