प्रारूप प्रकाशन की तिथि घोषित नप चुनाव Â लागू होगा नया आरक्षण रोस्टर
मोतिहारी : पंचायत चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद मोतिहारी रक्सौल सहित आठ नगर पंचायत(नगरपालिका) चुनाव को ले प्रारूप प्रकाशन की तिथि घोषित कर दी है. इस घोषणा के साथ नगरपालिका का चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. वर्ष 2011 की जनसंख्या के आलोक में तीन अक्टूबर 16 को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 29, 2016 5:47 AM
मोतिहारी : पंचायत चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद मोतिहारी रक्सौल सहित आठ नगर पंचायत(नगरपालिका) चुनाव को ले प्रारूप प्रकाशन की तिथि घोषित कर दी है. इस घोषणा के साथ नगरपालिका का चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. वर्ष 2011 की जनसंख्या के आलोक में तीन अक्टूबर 16 को प्रपत्र 6 में प्रारूप प्रकाशन का निर्देश दिया गया है.
यही नहीं नगरपालिका में पार्षदों के पदों के निर्वाचन के लिए सीटों के आरक्षण में इस बार बदलाव भी होगा. आयोग के निर्देश के आलोक में नप व नपं से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्धारित अवधि में प्रारूप प्रकाशन व शिकायतों के निराकरण का निर्देश दिया है. यहां उल्लेख है कि 2017 के जून माह में वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और चुनाव 2011 के जनगणना के आधार पर होगा.
यहां हैं दो नगर परिषद व नगर पंचायत : मोतिहारी नगर परिषद, रक्सौल नगर परिषद और नपं की श्रेणी में ढ़ाका, सुगौली, अरेराज, केसरिया, मेहसी, चकिया, पक ड़ीदयाल आदि में चुनाव मई तक करा लेना है.
चुनाव में लागू होगा आरक्षण रोस्टर: बिहार नगरपालिका निर्वाचन नियमावली 2007(यथा संशोधित) के नियम 29(2) के आलोक में प्रत्येक नगरपालिका में पार्षदों के पदों के निर्वाचन के लिए सीटों का आरक्षण व आवंटन धारा 12(2)(ए) के अधीन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश, नियंत्रण व पर्यवेक्षण में जिला दंडाधिकारी द्वारा किया जायेगा. आरक्षण को निष्पक्ष आवंटित करने के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2011 की जनसंख्या में अजा/जजा की जनसंख्या अहम हो जाती है. इसको ले पंचायती कार्यालय में सांख्यिकी विभाग से जनसंख्या विवरणी की मांग की है.
प्रारूप प्रकाशन व दावा निराकरण तिथि घोषित
1. वर्ष 2011 की जनसंख्या के अलोक में-3.10.16 से 17.10.16 प्रपत्र 6 में प्रारूप का प्रकाशन
2. आपत्ति प्राप्ति तिथि- 4.10.16 से 17.10.16
3. आपत्ति निराकरण तिथि- 4.10.16 से 20.10.16
4. जिला गजट प्रकाशन-24.10.16
5. अंतिम प्रकाशन के बाद प्रपत्र 6 उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि- 28.10.16