डाउन सप्तक्रांति एक्स से 65 बोतल शराब जब्त
मोतिहारी : प्रदेश से आने वाले लंम्बी दूरी की ट्रेनों से शराब का खेप जिला सहित अन्य जगहों तक पहुंच रही है. इसका खुलासा बुधवार को आरपीएफ की कार्रवाई में हुआ है. दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस से बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया. सूचना […]
मोतिहारी : प्रदेश से आने वाले लंम्बी दूरी की ट्रेनों से शराब का खेप जिला सहित अन्य जगहों तक पहुंच रही है. इसका खुलासा बुधवार को आरपीएफ की कार्रवाई में हुआ है. दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस से बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया.
सूचना पर मोतिहारी-चकिया के बीच आरपीएफ टीम ने सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में सप्तक्रांति ट्रेन में सघन जांच शुरू किया. जांच के क्रम में इंजन से सटे सप्तक्रांति के जेनरल बॉगी से आरपीएफ टीम ने लवारिस स्थित में विदेशी शराब से भरा एक बैग जब्त किया. कार्रवाई में कूल 65 बोतल रॉयल स्टेज ब्रांड की विस्की जब्त हुयी. जिसमें साढे सात सौ एलएल के 43 एवं तीन सौ 75 एलएल के 22 बोतल शराब है. जबकि तस्कर की पहचान नहीं होने के कारण पकड़ा नहीं जा सका. इसकी पुष्टि करते सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है. जांच के दौरान पूछताछ की गयी लेकिन बॉगी में सवार किसी यात्री बैग पर दावा नहीं किया.