नराजेपुर में बंधक बना कर 10 लाख की संपत्ति लूटी
पांच से छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, घर के कई सदस्य दुर्गापूजा में थे शामिल पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ मधुबन : राजेपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में शनिवार रात्रि अपराधियों ने दो घरों को निशाना बनाकर करीब 10 लाख की संपत्ति गृहस्वामी को बंधक बनाकर […]
पांच से छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, घर के कई सदस्य दुर्गापूजा में थे शामिल
पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
मधुबन : राजेपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में शनिवार रात्रि अपराधियों ने दो घरों को निशाना बनाकर करीब 10 लाख की संपत्ति गृहस्वामी को बंधक बनाकर लूट ली है. सूचना पर राजेपुर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस मोलनापुर गांव से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चोरी करने आये अपराधियों ने एक घर में गृहस्वामी को बंधक बनाकर करीब साढे छह लाख रुपये की संपत्ति लूटी. इसके अलावा चोरों ने गांव के दूसरे घर से करीब साढ़े तीन लाख की संपत्ति गायब कर दी. पहली घटना में चोरों ने पूजा कार्य में गये बंशलाल राय के घर को निशाने पर लिया.
जिनके घर का दरवाजा खुला हुआ था. रात्रि करीब 12 बजे से एक बजे के बीच पांच-छह की संख्या में आये अपराधियों ने बंशलाल के पुत्र अनिल कुमार को कपड़े की गांठ से बांधकर दो कमरों से बारी-बारी से करीब छह लाख के विभिन्न प्रकार के जेवर, 50 हजार नकदी, ड्राइवरी लाइसेंस व महंगे कपड़े लूट लिये. घटना के वक्त घर ज्यादा सदस्य गांव में हो रही पूजा में शामिल होने गये थे. अपराधी लूटने के लिए एक कमरे का अलमीरा तोड़ रहा था. तभी खट-खट की आवाज सुनकर रजनीश कुमार ऊपर छत से जब नीचे आया तो हो हल्ला सुनकर चोर भाग निकले. वहीं दूसरी तरफ चंदेश्वर राय के घर से भी चोरों ने तीन लाख रुपये के जेवर व बाइक बेचकर रखा गया करीब 50 हजार नकदी की चोरी कर ली. गृहस्वामी रात में छत पर सो रहे थे. सुबह में जब वे नीचे आये तो उन्हें पता चला कि उनके घर में भी चोरी हुई है.
घर से कुछ ही दूरी पर चोरी की गयी पेटी से सामान निकाल कर फेंक दिया गया था. गांव में एक ही रात चोरी की अलग वारदातों से ग्रामीणो में संशय व भय का माहौल है. घटना को लेकर दो पीड़ितों ने थाने मेंं अलग-अलग आवेदन दिया है. राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने बताया कि घटना चोरी की प्रतीत हो रही है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.