चेकिंग में हुई 25 हजार रुपये जुर्माने की वसूली

मोतिहारी : समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम एमएआइ हुमायूं के निर्देश पर गुरुवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध बस रेड चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर रेल खंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों में चेकिंग हुई.इस दौरान 60 लोग बेटिकट यात्रा करते पकड़े गये. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 4:22 AM

मोतिहारी : समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम एमएआइ हुमायूं के निर्देश पर गुरुवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध बस रेड चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर रेल खंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों में चेकिंग हुई.इस दौरान 60 लोग बेटिकट यात्रा करते पकड़े गये.

वहीं, 50 अदद सामान बीना बुक कराये ट्रेन से जब्त की गयी. अभियान में पकड़े गये बेटिकट यात्री व जब्त अन बुक लगेज के मालिकों से चेक एंड चार्ज सिस्टम के तहत 25 हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गयी. चेकिंग टीम का नेतृत्व मुख्य चल टिकट निरीक्षक एसपी सिंह कर रहे थे. टीम में मुजफ्फरपुर व नरकटियागंज बेस कैंप के दर्जनों चल टिकट परीक्षक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version