नहीं आये बैंककर्मी, लौटे लोग

मोतिहारी : जिला में प्रखंड स्तर पर गुरुवार को आयोजित मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड मेगा कैंप बैंक की कार्य उदासीनता के भेंट चढ़ गया. प्रशासनिक स्तर पर पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद भी आधे से अधिक प्रखंडों में कैंप का आयोजन बैंक कर्मियों अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सकी. सूचना पर इन प्रखंडों मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 4:22 AM

मोतिहारी : जिला में प्रखंड स्तर पर गुरुवार को आयोजित मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड मेगा कैंप बैंक की कार्य उदासीनता के भेंट चढ़ गया. प्रशासनिक स्तर पर पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद भी आधे से अधिक प्रखंडों में कैंप का आयोजन बैंक कर्मियों अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सकी. सूचना पर इन प्रखंडों मे सुदूर देहात से पहुंचे मत्स्य पालक किसानों को मायूस होकर बैरंग वापस होना पड़ा.

अगर कुछेक प्रखंड में कैंप का आयोजन हुआ भी तो लक्ष्य के मुताबिक आवेदन हासिल करने में विभाग पीछे रह गया. जानकारी के मुताबिक जिले के पकड़ीदयाल, हरसिद्धि, आदापुर, मोतिहारी, पहाड़पुर, कोटवा व सुगौली प्रखंड में कैंप के मौके पर बैंक कर्मी नहीं पहुंचे. इस कारण कैंप में का आयोजन नहीं हो सका. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि जिन प्रखंडों में बैंक कर्मी भाग नहीं लिए हैं. उन प्रखंडों में आवेदन करने आये किसानों से कैंप के मौके पर आवेदन विभागीय स्तर पर जमा कर लिया गया है.

सभी प्रखंडों लक्ष्य के मुताबिक आवेदन नहीं जमा हो सका है. इसको लेकर सभी एफइओ को एक से दो दिनों के भीतर निर्धारित आवेदन प्राप्ति के लक्ष्य को पुरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है. कैंप में उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अलावे को-ऑपरेटिवबैंक को भाग लेना था. यहां बतातें चले कि विभागीय स्तर पर प्रत्येक प्रखंड को कैंप में 50 किसानों से आवेदन जमा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन विभाग लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहा.

Next Article

Exit mobile version