रक्सौल/आदापुर : अनुमंडल के नकरदेई थाना के चैनिया चौक स्थित जगरनाथ राय की दुकान से गुरुवार को मुजफ्फरपुर से आयी निगरानी की टीम ने जमादार सत्यदेव सिंह को 6 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार छापेमारी का नेतृत्व निगरानी विभाग के डीएसपी विजय प्रताप सिंह कर रहे थे. वह गिरफ्तार जमादार व सूचना देने वाले रवि कुमार को अपने साथ ले गए हैं. ज्ञात हो कि बीते 21 दिसंबर को विद्युत विभाग के अभियंता सुरेंद्र कुमार पाठक ने बीना नकरदेई थाना में आवेदन देकर विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. जानकारी के अभाव में जगरनाथ प्रसाद का नाम अंकित हो गया. इसके उपरांत जब जगरनाथ प्रसाद द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत किया गया कि वे विद्युत चोरी कर नहीं, बल्कि कनेक्शन के माध्यम से उपभोग करते हैं.
इसके बाद विद्युत विभाग ने अपने पत्रंक 139 22 दिसंबर को पत्र लिख कर नकरदेई थानाध्यक्ष से जगरनाथ प्रसाद का नाम निकालने को पत्र लिखा. इस मामले में नकरदेई थाना में कांड संख्या
199/13 दर्ज कर लिया गया. केस के अनुसंधान की जिम्मेवारी सत्यदेव सिंह को दी गयी.
इसके बाद से वह लगातार जगरनाथ प्रसाद के पुत्र रवि कुमार से नाम हटाने के लिए राशि की मांग करने लगे. नहीं देने पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी देते रहे. इसके उपरांत रवि कुमार ने निगरानी विभाग से संपर्क साधा और जमादार सत्येन्द्र सिंह को घूस के 6 हजार के साथ निगरानी टीम ने गिरफ्तार कर लिया. राशि निगरानी विभाग के रवि कुमार ने उपलब्ध करायी थी. इसमें केमिकल लगा था. जमादार को निगरानी द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.