11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय को शोध एवं अनुसंधान को प्रोत्साहित करना चाहिए – जावडेकर

मोतिहारी : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज यहां कहा कि विश्वविद्यालय डिग्री उत्पादन की मशीन नहीं बल्कि उसे विभिन्न विषयों पर शोध एवं अनुसंधान को प्रोत्साहित करना चाहिए. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन करने के बाद आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए जावडेकर ने […]

मोतिहारी : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज यहां कहा कि विश्वविद्यालय डिग्री उत्पादन की मशीन नहीं बल्कि उसे विभिन्न विषयों पर शोध एवं अनुसंधान को प्रोत्साहित करना चाहिए. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन करने के बाद आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए जावडेकर ने कहा कि विश्वविद्यालय डिग्री उत्पादित करने की मशीन नहीं है बल्कि विभिन्न विषयों पर शोध एवं अनुसंधान महत्वपूर्ण है और शिक्षा की गुणवत्ता इसी से सिद्ध होती है.

केंद्र सरकार गरीबों की सरकार-मंत्री

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार गांव और गरीबों को समर्पित सरकार है जो कि दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं के जरिए गरीबों को संबल प्रदान करने का काम कर रही है. जावडेकर ने शिक्षा को गरीबी उन्मूलन का सबसे बड़ा हथियार बताते हुए कहा कि उनकी हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के कृत संकल्पित है. केंद्र सरकार का नया नारा है सबको शिक्षा-अच्छी शिक्षा. मेक इन इण्डिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विदेशों में शोध कर रहे भारतीय मूल के मेधावी छात्रों को हम वापस देश में लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के आंचलिक क्षेत्र में खोला गया यह विश्वविद्यालय विश्व में कीर्तिमान स्थापित करेगा और अपने शोध और अनुसंधान के लिए जाना जाएगा.

चंपारण में गांधी ने जगाया सत्याग्रह-जावडेकर

जावडेकर ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने चंपारण सत्याग्रह के दौरान शिक्षा का अलख जगाया था और बुनियादी शिक्षा की स्थापना की थी लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका. मोदी सरकार ने महात्मा गांधी के नाम पर गांधी की कर्मस्थली मोतिहारी में उनके नाम पर इस विश्वविद्यालय की स्थापना कर उनके सपनों को साकार करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक चमत्कार है जो निर्धन को ताकतवर बनाता है और समाज को नई दिशा देता है. जावडेकर ने घोषणा की कि इस विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र की प्रवेश परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र और एक छात्रा की फीस माफ कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में यूजीसी के द्वारा यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए एक कोचिंग सेन्टर खोला जाएगा.

कृषि मंत्री भी रहे मौजूद

इस मौके पर केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंपारण में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कर गांधी के अधूरे सपनों को पूरा किया. यहां के विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोगों के लंबे संघर्ष के बाद यह विश्वविद्यालय खुला. उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 अरविंद अग्रवाल को अपने सांसद कोष से नई बसों को खरीदने के लिए एक करोड की राशि दी. राधामोहन ने कहा कि जिस दिन यह विश्वविद्यालय अपने भवन में शिफ्ट करेगा तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा यहां एग्रीकल्चर फैकल्टी खोल दी जाएगी.

मोतिहारी में है विवि

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के भवन के लिए पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में 300 एकड़ भूखंड आवंटित किया गया है और अपने भवन में शिफ्ट होने तक यह विश्वविद्यालय मोतिहारी जिला स्कूल परिसर से संचालित होगा. इस विश्वविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र में कुल 395 विद्यार्थियों ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के इस प्रथम शैक्षणिक सत्र के उद्घाटन के अवसर पर न तो राज्य के शिक्षा मंत्री और न ही बिहार सरकार के कोई प्रतिनिधि उपस्थित थे. नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2014 में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को मंजूरी दी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास के बाद केंद्र ने बिहार में मोतिहारी और बोधगया में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने को मंजूरी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें