लालगंज में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल
लालगंज : क्षेत्र में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. पहली घटना लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर घटारो पुरानी पेठियां के पास हुई. जहां टेंपो और स्कार्पियों के आमने-सामने की टक्कर में टेंपो सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें घटारो स्थित निजी क्लीनिक में भरती कराया […]
लालगंज : क्षेत्र में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. पहली घटना लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर घटारो पुरानी पेठियां के पास हुई. जहां टेंपो और स्कार्पियों के आमने-सामने की टक्कर में टेंपो सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें घटारो स्थित निजी क्लीनिक में भरती कराया गया.
दुर्घटना में बिदुपुर निवासी घायल हरिनारायण चौधरी की कमर की हड्डी टूट गई. जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे घायल धनुषी निवासी गणेश सिंह का इलाज स्थानीय क्लीनिक में ही किया जा रहा. जानकारी के अनुसार लालगंज से हाजीपुर की ओर जा रहे स्कार्पियो ने हाजीपुर से लालगंज की ओर आ रही टेंपो में टक्कर मार दिया. जिससे टेंपो पलट गई. जिसे लोगों ने सीधा किया और लोगों को निकाला. घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन को लेकर भाग निकला.
वहीं टेंपो चालक भी घायलों को वहीं छोड़ कर टेंपो लेकर फरार हो गया. जबकि भाग रहे स्कार्पियो के चालक ने टोटहां बीएड कॉलेज के समीप एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया तथा फरार हो गया. घायल साइकिल सवार विलनपुर निवासी संतोष सहनी का इलाज लालगंज के निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.
दूसरी घटना लालगंज- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के परमानंदपुर गांव में घटी. जिसमें स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने लालगंज के निजी क्लीनिक में भरती कराया. घायल की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के कुढ़नी गांव निवासी सोमेश सिंह के रूप में हुई है.